उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बिना नाम लिए सपा के नेता अबू आजमी को निशाना बनाते हुए कहा कि सपा ने अब औरंगजेब को अपना आदर्श बना लिया है. योगी ने कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए या फिर यूपी भेज दिया जाए, क्योंकि यहां पर ऐसे लोगों का इलाज अच्छे से किया जाता है. यह बयान अबू आजमी द्वारा औरंगजेब को महान बताने के बाद आया था, हालांकि विवाद के बाद आजमी ने अपना बयान वापस ले लिया.
'आज सपा उन सिद्धांतों से दूर'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा को भारतीय संस्कृति और विरासत के प्रति उदासीन बताया. उन्होंने कहा कि सपा को कम से कम अपने संस्थापक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों का पालन करना चाहिए. डॉक्टर लोहिया ने भारत की संस्कृति के आधार के रूप में भगवान राम, कृष्ण और शिव का उल्लेख किया था, लेकिन आज सपा उन सिद्धांतों से दूर जा चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने अब अपना आदर्श औरंगजेब को बना लिया है, जो भारत की आस्था पर प्रहार करने वाला था और जिसका उद्देश्य भारत का इस्लामीकरण करना था.
योगी ने कहा कि शाहजहां ने खुदा से यही दुआ की थी कि ऐसी औलाद किसी को न मिले. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी सभ्य व्यक्ति अपनी औलाद का नाम औरंगजेब नहीं रखता. उन्होंने सपा से अपील की कि वह शाहजहां की जीवनी पढ़े और समझे, ताकि सच्चाई का पता चल सके.
महाकुंभ के महत्व पर भी चर्चा
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने विधान परिषद में अपने भाषण के दौरान महाकुंभ के महत्व पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह वर्ष ऐतिहासिक है, और हम सभी इसके साक्षी बन रहे हैं. महाकुंभ ने दुनिया को आकर्षित किया है और यह एक ऐसा आयोजन है जो लंबे समय तक लोगों के दिलों और दिमाग में रहेगा. योगी ने यह भी कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के नेता इस आयोजन के दौरान अनर्गल बातें कर रहे थे, लेकिन उन्होंने इन सभी आलोचनाओं को नजरअंदाज कर अपना कर्तव्य निभाया.
उन्होंने कहा कि कुंभ के बारे में चर्चा वही कर सकता है, जिसने इस महान आयोजन में भाग लिया हो. भगवत गीता का हवाला देते हुए योगी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा था, "जो मुझे जिस रूप में स्मरण करता है, मैं उसी रूप में उन्हें दिखता हूं." इस महाकुंभ का यह पहला अवसर था, जब इसे दुनिया भर की मीडिया ने सराहा.
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्रः विधानसभा से निलंबित किए गए अबू आजमी, औरंगजेब को बताया था महान