अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बेबाक राय रखने वाली कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं—लेकिन इस बार वजह जंग का आह्वान नहीं, बल्कि प्रकृति के साथ उनका सुकून भरा पल है. हाल ही में कंगना का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो जयपुर की हरियाली में मोर के साथ थिरकती और आम के पेड़ से फल तोड़ती नजर आ रही हैं.
“आतंक से भरा हुआ देश”
जहां एक ओर अभिनेत्री ने पाकिस्तान को लेकर तीखा बयान देते हुए उसे “आतंक से भरा हुआ देश” और “मक्कार मुल्क” तक कह दिया, वहीं दूसरी ओर उनका यह शांत और सौम्य रूप उनके व्यक्तित्व के दो अलग पहलुओं को उजागर करता है. कंगना ने इस वीडियो के जरिए न केवल प्रकृति के प्रति अपनी लगाव को साझा किया, बल्कि अपने फैंस को यह संदेश भी दिया कि जीवन में एक उद्देश्य होना ज़रूरी है.
वीडियो में कंगना जयपुर की एक आलीशान हवेली के पास मोर की नाचती हुई झलक देखकर खुद भी नृत्य करती नजर आती हैं. इसके बाद वह आम के पेड़ से फल तोड़ती हैं और खुली घास पर चहलकदमी करती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने उन्हें खूब सराहा और एक यूजर ने तो यहां तक लिखा, "जयपुर में आपका स्वागत है."
फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा
काम की बात करें तो कंगना हाल ही में अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन राजनीतिक विवादों और उनके दमदार किरदार की वजह से खबरों में बनी रही. अब जबकि वह हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की सांसद हैं, उनका राजनीतिक कद भी लगातार बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली, जानिए बाकी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल