क्या अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगी कमला हैरिस? कहा- एक दिन...

    अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक बार फिर राजनीति के केंद्र में हलचल मचा दी है. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में हैरिस ने साफ कहा कि वो भविष्य में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकती हैं, क्योंकि उनका “काम अभी पूरा नहीं हुआ है.”

    Kamla Harris will contest president elections in america know what she said
    Image Source: Social Media

    अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक बार फिर राजनीति के केंद्र में हलचल मचा दी है. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में हैरिस ने साफ कहा कि वो भविष्य में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकती हैं, क्योंकि उनका “काम अभी पूरा नहीं हुआ है.”

    हैरिस ने कहा, “मैंने हमेशा अपने करियर को सेवा की भावना से जिया है. यह मेरे स्वभाव में है. अगर मैं सर्वेक्षणों पर भरोसा करती, तो शायद मैं कभी चुनाव लड़ती ही नहीं. लेकिन मैं यहां हूं, क्योंकि लोगों के लिए काम करना मेरा मकसद है.”

    ट्रंप प्रशासन पर कड़ा हमला,  “एजेंसियों को हथियार बना दिया गया”

    कमला हैरिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कामकाज पर भी सीधा निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप प्रशासन ने संघीय एजेंसियों का इस्तेमाल अपने विरोधियों और मीडिया संगठनों के खिलाफ एक “हथियार” की तरह किया है. उन्होंने कहा, “आप देखिए कि वे राजनीतिक व्यंग्यकारों तक के पीछे पड़ गए हैं. उनकी चमड़ी इतनी पतली है कि वे मज़ाक भी बर्दाश्त नहीं कर सकते. मीडिया की आज़ादी पर हमला लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है.”

    एक दिन व्हाइट हाउस में महिला राष्ट्रपति जरूर होगी

    हैरिस ने इस बातचीत में यह भी कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि निकट भविष्य में अमेरिका में एक महिला राष्ट्रपति की एंट्री होगी. उन्होंने कहा, “मैं नहीं कह रही कि वह महिला मैं ही होऊं, लेकिन मुझे यकीन है कि अमेरिका में महिला नेतृत्व का दौर आने वाला है.” कमला हैरिस का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब अमेरिकी राजनीति में 2028 के चुनाव को लेकर अटकलें तेज हैं.

    अमेरिकी बिजनेस लीडर्स पर भी बरसीं हैरिस

    पूर्व उपराष्ट्रपति ने अमेरिकी कॉरपोरेट सेक्टर पर भी तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि कई बड़े बिजनेस लीडर्स और संस्थान, ट्रंप की नीतियों के आगे झुक गए हैं. हैरिस ने कहा, “कई लोग ऐसे हैं जो तानाशाही के सामने घुटने टेक चुके हैं. कोई सत्ता के करीब रहना चाहता है, तो कोई जांच से बचने के लिए चुप है. लेकिन यही खामोशी लोकतंत्र को कमजोर करती है.”

    व्हाइट हाउस ने दिया पलटवार,  “जनता ने उन्हें पहले ही नकार दिया”

    हैरिस के आरोपों पर व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “कमला हैरिस को यह समझ लेना चाहिए कि अमेरिकी जनता उनके झूठों पर भरोसा नहीं करती. वह चुनाव हार चुकी हैं, और अब विदेशी मीडिया में जाकर शिकायतें कर रही हैं. जैक्सन ने आगे कहा कि ट्रंप प्रशासन पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए प्रतिबद्ध है और हैरिस के आरोप पूरी तरह राजनीतिक नाटक हैं.

    ‘107 डेज’ अपने अभियान की कहानी भी की साझा

    कमला हैरिस ने हाल ही में अपनी किताब “107 डेज” प्रकाशित की है, जिसमें उन्होंने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के अपने अनुभव साझा किए हैं. यह वही अवधि थी जब तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्वास्थ्य कारणों से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस लिया था और हैरिस ने चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया था. इस पुस्तक में उन्होंने राजनीतिक दबाव, मीडिया के व्यवहार और पार्टी के भीतर की चुनौतियों का विस्तार से ज़िक्र किया है. 

    यह भी पढ़ें: नहीं सुधर रहा पाकिस्तान, अब नौसेना प्रमुख अशरफ ने किया 'सर क्रीक' का दौरा, भारत के साथ बढ़ेगा तनाव?