Yogi Adityanath Kakori: देशभक्ति की मिट्टी से महकता उत्तर प्रदेश आज फिर इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों से दर्ज हो गया, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर न सिर्फ शहीदों को श्रद्धांजलि दी, बल्कि उस क्रांतिकारी विरासत को ‘ब्रांड पहचान’ के रूप में नई उड़ान देने की घोषणा भी की.
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के समापन अवसर पर कहा कि "यह सिर्फ इतिहास नहीं, एक प्रेरणा है." उन्होंने गर्व के साथ घोषणा की कि अब मलिहाबाद का प्रसिद्ध आम पूरी दुनिया में ‘काकोरी ब्रांड’ के नाम से पहचाना जाएगा.
क्रांतिकारियों की भावना से प्रेरणा लेने का आह्वान
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि काकोरी के वीरों ने किसानों और मजदूरों की मेहनत की कमाई को अंग्रेजों से बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी थी. आज समय है कि हम उस बलिदान को याद कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें.
उन्होंने कहा, “यह 100 साल पुरानी घटना आज की पीढ़ी को यह संदेश देती है कि राष्ट्रभक्ति केवल किताबों में नहीं, कर्म में उतारनी चाहिए. हर नागरिक को विकसित भारत की यात्रा में भागीदार बनना होगा.”
‘आपरेशन सिंदूर’ और तिरंगे का संदेश
मुख्यमंत्री ने भारत की सेना के ‘आपरेशन सिंदूर’ का भी उल्लेख करते हुए कहा कि यह मिशन भारत की सैन्य क्षमता का प्रमाण है. उन्होंने लोगों से अपील की कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं और विभाजनकारी ताकतों को एकजुट होकर जवाब दें.
गांधी जयंती पर खादी खरीदें
अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी के स्वदेशी मंत्र की चर्चा करते हुए कहा कि स्वदेशी वस्त्रों को अपनाना न केवल आर्थिक दृष्टि से देश को मजबूत करता है, बल्कि यह राष्ट्रभक्ति का जीवंत उदाहरण भी है. मुख्यमंत्री योगी, “विदेशी वस्त्र खरीदने की कीमत हम आतंकवाद के रूप में चुकाते हैं. त्योहारों की इस श्रृंखला में हर व्यक्ति स्वदेशी उत्पाद अपनाए. गांधी जयंती पर खादी का वस्त्र जरूर खरीदें.”
वीरों को किया गया सम्मानित
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों के परिवारजनों को सम्मानित कर देश के लिए उनके योगदान को नमन किया. मंच पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक जय देवी, डा. नीरज बोरा, योगेश शुक्ल सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन आत्म प्रकाश मिश्र ने किया.
यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस SI मेन्स एग्जाम 2025 का शेड्यूल जारी! अब तैयारी में कोई कसर मत छोड़िए