शादी के 25 साल बाद पत्नी लगने लगी 'काली', पति ने 'डॉर्क स्किन' बताकर तोड़ा नाता, बिहार में अजीबोगरीब मामला

    शादी के 25 साल बाद पति को अचानक यह याद आया कि उसकी पत्नी काली है, और इस वजह से उसने न सिर्फ परिवार को छोड़ दिया, बल्कि पत्नी और बच्चों पर अत्याचार भी करना शुरू कर दिया.

    Kaimur Husband leaves wife due to dark skin
    Meta AI

    कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के कबार गांव से एक हैरान करने वाली और दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. शादी के 25 साल बाद पति को अचानक यह याद आया कि उसकी पत्नी काली है, और इस वजह से उसने न सिर्फ परिवार को छोड़ दिया, बल्कि पत्नी और बच्चों पर अत्याचार भी करना शुरू कर दिया. अब पत्नी, प्रमिला देवी, अपने बच्चों के साथ न्याय की उम्मीद में भभुआ थाना पहुंची हैं. यह मामला महिलाओं के खिलाफ समाज में व्याप्त भेदभाव और उनकी संघर्षों का एक कड़ा उदाहरण पेश करता है.

    25 साल बाद अचानक पत्नी का रंग याद आया

    प्रमिला देवी और पप्पू बिंद की शादी 25 साल पहले हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही पप्पू ने प्रमिला को रंग के नाम पर ताने दिए. वह अक्सर कहता कि "मेरी शादी काली लड़की से करवा दी गई." यही नहीं, प्रमिला के लिए यह ताने और मारपीट का सिलसिला लगातार चलता रहा. कई बार पंचायत बुलाई गई, लेकिन पप्पू दो महीने शांत रहने के बाद फिर से वही रवैया अपनाता. इस बार, गुस्से में आकर पप्पू अपने भाइयों के पास चला गया और परिवार को छोड़ दिया.

    पत्नी और बच्चों पर अत्याचार

    चार बच्चों की मां प्रमिला देवी अब अकेले अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं. प्रमिला का कहना है कि पप्पू ने कभी बच्चों की जिम्मेदारी नहीं ली. बेटी की शादी में भी पप्पू ने एक रुपये की मदद नहीं की, जबकि प्रमिला ने खुद मेहनत करके अपनी बेटी की शादी की. अब प्रमिला की स्थिति यह है कि वह दो बेटियों की पढ़ाई और बेटे के साथ घर का खर्चा चला रही हैं. प्रमिला को बंटवारे में कुछ जमीन मिली थी, जिस पर वह घर बनाना चाहती थीं, लेकिन पप्पू और उसके भाइयों ने इस पर भी रोक लगा दी. उनका रास्ता बंद कर दिया गया और बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया.

    न्याय की मांग

    प्रमिला देवी के बेटे, छठु बिंद ने कहा, "पिता अपनी कमाई भाइयों को दे देता है, हमें कुछ नहीं मिलता. फिर भी वह हमें परेशान करते रहते हैं." यह स्थिति अब उनके लिए सहन करना मुश्किल हो गई है. प्रमिला देवी अब थक हार कर भभुआ थाने में न्याय की गुहार लगाने पहुंची हैं. वह कहती हैं, "मैंने अपनी मेहनत से बच्चों को पाला, लेकिन अब पति और उनके भाइयों का अत्याचार सहन नहीं होता." अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और प्रमिला देवी को न्याय मिलता है या नहीं. 

    ये भी पढ़ें: चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में दो को लगी गोली, तीन गिरफ्तार