चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में दो को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

    Chandan mishra murder case: राजधानी पटना में चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद पूरे बिहार में पुलिस महकमा सतर्क हो गया है. इसी सिलसिले में भोजपुर जिले के बिहियां थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

    Chandan mishra murder case patna bihar police encounter two shooter
    Image Source: ANI

    Chandan mishra murder case: राजधानी पटना में चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद पूरे बिहार में पुलिस महकमा सतर्क हो गया है. इसी सिलसिले में भोजपुर जिले के बिहियां थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें चंदन मिश्रा मर्डर केस से जुड़े तीन शूटरों को पुलिस ने दबोच लिया. इनमें से दो अपराधी मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गए हैं.

    सूत्रों के मुताबिक, बिहार एसटीएफ और भोजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार सुबह करीब 5 बजे बिहियां क्षेत्र के कटिया रोड के पास इन आरोपियों को घेर लिया था. पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण की चेतावनी देने पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी.

    मुठभेड़ में दो को लगी गोली

    इस मुठभेड़ में बलवंत कुमार सिंह और रविरंजन कुमार सिंह नामक दो अपराधियों को हाथ-पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, तीसरे आरोपी अभिषेक कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस जांच में सामने आया है कि ये तीनों शूटर पटना के पारस अस्पताल में हुए गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल थे. अस्पताल के CCTV फुटेज में भी बलवंत और अभिषेक की पहचान की गई थी. बलवंत को मुठभेड़ में गोली लगी, जबकि अभिषेक को पुलिस ने सुरक्षित हिरासत में ले लिया.

    मौके से पुलिस ने हथियार बरामद किए

    मौके से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो पिस्टल, दो मैगजीन और चार कारतूस भी बरामद किए हैं. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या में शामिल बाकी लोगों तक भी पहुंचा जा सके. पुलिस सूत्रों का कहना है कि चंदन मिश्रा मर्डर केस के तार एक बड़े आपराधिक नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

    ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के रोने की आदत नहीं जाएगी! UN के सामने सुनाया सिंधु जल संधि का दुखड़ा