क्या ऑपरेशन सिंदूर के वक्त ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान को भेजी थी ब्लैकआउट की जानकारी? बयान की होगी जांच

    हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर लगे जासूसी के आरोपों ने देशभर में हलचल मचा दी है. भारत सरकार के एक बेहद संवेदनशील मिशन "ऑपरेशन सिंदूर" के दौरान गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति को लेकर हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं.

    Jyoti Malhotra Sends Pakistan blackout information statement check
    Image Source: Social Media

    हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर लगे जासूसी के आरोपों ने देशभर में हलचल मचा दी है. भारत सरकार के एक बेहद संवेदनशील मिशन "ऑपरेशन सिंदूर" के दौरान गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति को लेकर हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं. अब जांच एजेंसियों के हाथ ऐसे ठोस सबूत लगे हैं, जो उसके खिलाफ केस को और मजबूत बना सकते हैं.

    ब्लैकआउट से जुड़ी जानकारी लीक

    जांच में पता चला है कि ज्योति ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत सरकार द्वारा लागू की गई सुरक्षा व्यवस्था, ब्लैकआउट्स और रणनीतिक गतिविधियों से संबंधित सूचनाएं पाकिस्तान तक पहुंचाईं. बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तान की ISI (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) के एजेंट "दानिश" के संपर्क में थी.

    वित्तीय लेन-देन की जांच तेज

    एजेंसियां अब ज्योति के दो बैंक खातों की ट्रांजैक्शन डिटेल्स को खंगाल रही हैं. इस पड़ताल के जरिये जांचकर्ता यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि उसे विदेश से कोई आर्थिक लाभ मिला या नहीं. इसके अलावा, उसके तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त किया गया है.

    ISI एजेंट के साथ गहरा संपर्क

    प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हो चुका है कि ज्योति का 2023 से 2025 तक पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत एजेंट "दानिश" के साथ लगातार संपर्क बना रहा. हालांकि मार्च 2025 के बाद दोनों के बीच कोई संचार रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान उनके बीच संवाद स्थापित था – जो इस केस की अहम कड़ी है.

    कोर्ट में पेशी और कानूनी प्रक्रिया

    आज यानी 21 मई 2025 को ज्योति की पांच दिन की पुलिस हिरासत समाप्त हो रही है. उसे हिसार कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस न्यायालय के समक्ष अब तक की जांच रिपोर्ट पेश करेगी. गौरतलब है कि 17 मई को उसे गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग सामने आए हैं.

    पारिवारिक संकट में मल्होत्रा परिवार

    ज्योति की गिरफ्तारी से उसका परिवार सदमे में है. मंगलवार को उसके पिता हरीश मल्होत्रा की तबीयत बिगड़ गई. वे बेटी से एक बार मिलने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक इसकी अनुमति नहीं दी है. हरीश का कहना है. अगर मुझे पता होता कि वो पाकिस्तान जा रही है, तो मैं उसे हरगिज़ नहीं जाने देता.

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की तारीफों के पुल और देश से गद्दारी, पुलिस को मिली ज्योति मलहोत्रा की डायरी से खुले कई राज