पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं और उन्हें हिसार की सेंट्रल जेल के बैरक नंबर 2 में रखा गया है. गिरफ्तारी के बाद यह पहला मौका था जब उनके पिता हरीश मल्होत्रा उनसे मिलने जेल पहुंचे. मुलाकात के बाद बाहर आए हरीश मल्होत्रा काफी भावुक नजर आए और मीडिया से बेहद संक्षिप्त बातचीत में बस इतना ही कहा कि उनकी बेटी ने उनसे कहा है कि वह निर्दोष है. उन्होंने इस मामले पर कोई और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी
गौरतलब है कि ज्योति को 17 मई को भारतीय दंड संहिता की धारा 152 (भारत की अखंडता और संप्रभुता को खतरे में डालने वाला कृत्य) और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धाराएं 3 और 5 के तहत गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें पहले 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, जिसे बाद में 4 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया. रिमांड की अवधि पूरी होने पर 26 मई को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
अभी तक नहीं मिला कोई निर्णायक सबूत
हिसार पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार, नौ दिन की रिमांड के दौरान अभी तक ऐसा कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके कि ज्योति ने किसी संवेदनशील सैन्य या रणनीतिक जानकारी तक पहुंच बनाई थी या किसी आतंकवादी गतिविधि में शामिल थी. पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि हालांकि ज्योति के पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के रूप में पहचाने गए कुछ लोगों से संपर्क में रहने की बात सामने आई है, लेकिन फिलहाल कोई ठोस आपराधिक साजिश सामने नहीं आई है.
आर्थिक और डिजिटल गतिविधियों की जांच जारी
जांच एजेंसियों की टीम फिलहाल ज्योति मल्होत्रा के चार बैंक खातों और उनकी ऑनलाइन गतिविधियों का विश्लेषण कर रही है. केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी उनसे कई दौर की पूछताछ की है, लेकिन अब तक वित्तीय लेन-देन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. एसपी सावन ने यह भी स्पष्ट किया कि ज्योति के इस्लाम धर्म अपनाने या किसी पाकिस्तानी एजेंट से विवाह करने जैसी अफवाहों की पुष्टि नहीं हुई है.
मामला अभी जांच के दायरे में
फिलहाल ज्योति मल्होत्रा जेल में हैं और जांच एजेंसियां उनके डिजिटल footprint से लेकर बैंकिंग लेन-देन तक हर पहलू को खंगाल रही हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में इस केस में और भी तथ्य सामने आ सकते हैं. पुलिस और जांच एजेंसियां फिलहाल इसे संवेदनशील मामला मानते हुए सतर्कता से आगे बढ़ रही हैं.
ये भी पढ़ेंः 5 राज्य, 6 रैलियां... पीएम मोदी के कार्यक्रमों की लिस्ट देख लीजिए, बिहार को देंगे बड़ी सौगात