ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप, अब इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ सस्पेंड

    Jyoti Malhotra Instagram Account: ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का शक जताया गया है, और इसी सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

    Jyoti Malhotra accused Pakistani spy Instagram account suspended
    ज्योति मल्होत्रा | Photo: Instagram

    Jyoti Malhotra Instagram Account: घूमने-फिरने की शौकीन और यूट्यूब पर 'ट्रैवल विथ जो' नाम से मशहूर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों अचानक सुर्खियों में आ गई हैं, लेकिन इस बार वजह उनके व्लॉग्स नहीं, बल्कि गंभीर आरोप हैं. ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का शक जताया गया है, और इसी सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

    37 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर

    हरियाणा की रहने वाली ज्योति यूट्यूब की दुनिया में बड़ा नाम बन चुकी हैं. उनके चैनल पर 37 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, जहां वह अपने ट्रैवल व्लॉग्स शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी—132 हजार से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते थे. हालांकि, अब खबर है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति दो बार पाकिस्तान जा चुकी हैं और इन यात्राओं के लिए उन्होंने कथित तौर पर कमीशन एजेंट्स के ज़रिए वीज़ा हासिल किया था. इसके अलावा, पिछले साल वे कश्मीर भी गई थीं और वहां की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे.

    जांच एजेंसियों के रडार पर

    चौंकाने वाली बात यह है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक लाइव सेशन में ज्योति को इस विषय पर हंसते हुए देखा गया था, जिससे लोगों में नाराज़गी फैल गई. ये घटनाएं अब जांच एजेंसियों के रडार पर हैं. एक और दिलचस्प तथ्य यह भी सामने आया है कि ज्योति के पारिवारिक जड़ें विभाजन से पहले पाकिस्तान के बहावलपुर में थीं. हालांकि, ये रिश्ता ऐतिहासिक है, लेकिन अब इसे भी उनके खिलाफ संदर्भित किया जा रहा है.

    बताया जा रहा है कि ज्योति हाल ही में इंडोनेशिया भी गई थीं और सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि वह लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भेज रही थीं. फिलहाल, जांच जारी है और ज्योति के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं. यूट्यूब चैनल को अब तक कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, इस पर भी असर पड़ सकता है.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश पर भारत की कार्रवाई से यूनुस के छूटे पसीने, सड़कों पर क्यों लग गई ट्रकों की लाइन?