राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मामूली सी सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती ने एक युवक की जान ले ली. जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र में घटित इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. लड़की से बातचीत करने पर नाराज भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने वारदात के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश अभी जारी है.
सोशल मीडिया पर होती थी चैटिंग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तिंवरी के चामू-चेराई इलाके का रहने वाला विक्रम उर्फ धोलाराम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय था. इसी माध्यम से उसकी एक लड़की से दोस्ती हो गई, जो जोधपुर शहर की ही रहने वाली थी. दोनों के बीच अक्सर चैटिंग होती रहती थी. यह बात लड़की के भाई को पता चल गई, जिससे वह आक्रोशित हो गया. उसने विक्रम के बारे में जानकारी इकट्ठा की और बदला लेने की ठान ली.
चाकू से हमला कर किया लहूलुहान
शनिवार को विक्रम कबीर नगर स्थित अपनी मौसी के घर आया हुआ था. जैसे ही लड़की के भाई को इसकी भनक लगी, वह अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा. उन सबने मिलकर विक्रम पर अचानक हमला कर दिया. चाकू से किए गए ताबड़तोड़ वारों से विक्रम लहूलुहान हो गया. स्थानीय लोग उसे तुरंत मथुरादास माथुर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तीनों आरोपियों को धर दबोचा
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हमलावरों की पहचान हुई, जिसमें 5-6 युवक विक्रम पर हमला करते हुए साफ नजर आ रहे हैं. सूरसागर थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य आरोपियों नंदलाल उर्फ नंदू, विक्रम प्रजापत और शैतान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: नाराज शख्स को मनाने पहुंचे थे बेटी और भाई, तभी आ गई ट्रेन... एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत