अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, अब BSF कॉन्स्टेबल भर्ती में मिलेगा 50% आरक्षण; गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान

    Agniveer Jobs: केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) की भर्ती प्रक्रिया को और अधिक व्यावहारिक व भविष्य उन्मुख बनाते हुए एक अहम फैसला लिया है. Border Security Force Act, 1968 के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सरकार ने जनरल ड्यूटी कैडर से जुड़े भर्ती नियमों में संशोधन किया है.

    Jobs agniveer reservation will be available in BSF recruitment Big announcement of home Ministry
    Image Source: ANI/ File

    Agniveer Jobs: केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) की भर्ती प्रक्रिया को और अधिक व्यावहारिक व भविष्य उन्मुख बनाते हुए एक अहम फैसला लिया है. Border Security Force Act, 1968 के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सरकार ने जनरल ड्यूटी कैडर से जुड़े भर्ती नियमों में संशोधन किया है. इन नए प्रावधानों को Border Security Force, General Duty Cadre (Non-Gazetted) Recruitment (Amendment) Rules, 2025 का नाम दिया गया है, जो 18 दिसंबर 2025 से लागू हो चुके हैं. यह बदलाव खास तौर पर उन युवाओं के लिए राहत लेकर आया है, जिन्होंने अग्निपथ योजना के तहत देश की सेवा की है और अब अपने भविष्य को लेकर असमंजस में थे.

    गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, अब BSF में हर साल होने वाली भर्तियों में 50 प्रतिशत रिक्तियां पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगी. सरकार का मानना है कि अग्निपथ योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवा पहले से ही अनुशासन, शारीरिक दक्षता और सैन्य सोच से लैस होते हैं. ऐसे में उन्हें BSF जैसी अर्धसैनिक बल में शामिल करना देश की सुरक्षा के लिहाज से भी फायदेमंद होगा. इस फैसले से न केवल अग्निवीरों को स्थायी नौकरी का रास्ता मिलेगा, बल्कि सुरक्षा बलों को भी प्रशिक्षित और अनुभवी मानव संसाधन उपलब्ध होगा.

    पूर्व सैनिकों के लिए भी सुरक्षित रहेगा हिस्सा

    नए संशोधित नियमों में यह भी साफ किया गया है कि पूर्व सैनिकों के लिए भी कुल रिक्तियों में एक निश्चित प्रतिशत सुरक्षित रखा जाएगा. इसका उद्देश्य उन जवानों को प्राथमिकता देना है, जिन्होंने पहले ही सेना में अपनी सेवाएं दी हैं और जिनके पास जमीनी अनुभव है.

    इसके साथ ही कॉम्बेटाइज्ड कांस्टेबल ट्रेड्समैन को भी सीधे भर्ती के माध्यम से BSF में समायोजित करने का प्रावधान किया गया है. इससे ऐसे जवानों को अपने करियर में आगे बढ़ने और स्थायित्व पाने का अवसर मिलेगा.

    अग्निपथ योजना को मिलेगा मजबूती

    सरकार के इस कदम को अग्निपथ योजना को और मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा फैसला माना जा रहा है. अब तक यह आशंका जताई जाती रही है कि चार साल की सेवा के बाद अग्निवीरों के भविष्य का क्या होगा. BSF भर्ती में आरक्षण का यह प्रावधान उस अनिश्चितता को काफी हद तक दूर करता है. सरकार का कहना है कि इससे युवाओं का विश्वास बढ़ेगा और अधिक संख्या में योग्य युवा देश की सेवा के लिए आगे आएंगे.

    भर्ती प्रक्रिया में आएगी पारदर्शिता

    नए नियमों के लागू होने से BSF भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और स्पष्टता आने की उम्मीद जताई जा रही है. अब अलग-अलग श्रेणियों, जैसे अग्निवीर, पूर्व सैनिक और अन्य उम्मीदवारों के लिए आरक्षण और अवसर साफ तौर पर तय होंगे. इससे भर्ती से जुड़े विवाद और भ्रम कम होंगे और चयन प्रक्रिया अधिक निष्पक्ष बनेगी.

    सुरक्षा बलों और युवाओं, दोनों के लिए फायदेमंद फैसला

    कुल मिलाकर, BSF भर्ती नियमों में किया गया यह संशोधन दोनों पक्षों के लिए लाभकारी है. जहां एक ओर प्रशिक्षित युवाओं को स्थायी करियर का मौका मिलेगा, वहीं दूसरी ओर सीमा सुरक्षा बल को अनुभवी और अनुशासित जवान मिलेंगे, जो देश की सीमाओं की रक्षा को और मजबूत बनाएंगे. यह फैसला न सिर्फ सुरक्षा ढांचे को सशक्त करेगा, बल्कि युवाओं को यह भरोसा भी देगा कि देश की सेवा का उनका जज़्बा बेकार नहीं जाएगा.

    यह भी पढ़ें- पहले निधि अग्रवाल और अब सामंथ प्रभु... भीड़ के बीच बुरी तरह फंसीं एक्ट्रेस, VIDEO वायरल