अब 100 रुपये में मिलेगा 299 वाला मजा, Jio का ये खास ऑफर देखते ही मुंह से निकलेगा वाह

    जियो ने अपने यूज़र्स के लिए ₹100 का एक बजट फ्रेंडली प्लान पेश किया है, जिसमें यूज़र्स को वही बेनिफिट्स मिलेंगे जो आमतौर पर ₹299 वाले प्लान में दिए जाते हैं. यह प्लान 90 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 5GB डेटा भी शामिल है.

    jio rs 100 plan jiohotstar free access with 90 days validity and data 2025
    Image Source: Social Media

    अगर आप मोबाइल यूज़र हैं और कम कीमत में ज़्यादा बेनिफिट्स पाने की तलाश कर रहे हैं, तो रिलायंस जियो का नया ऑफर आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है, जो कम दाम में शानदार फायदे दे रहा है. खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए जो ओटीटी कंटेंट का जमकर लुत्फ उठाते हैं, यह प्लान किसी 'जैकमपॉट' से कम नहीं है.

    क्या है जियो का ये खास प्लान?

    जियो ने अपने यूज़र्स के लिए ₹100 का एक बजट फ्रेंडली प्लान पेश किया है, जिसमें यूज़र्स को वही बेनिफिट्स मिलेंगे जो आमतौर पर ₹299 वाले प्लान में दिए जाते हैं. यह प्लान 90 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 5GB डेटा भी शामिल है.

    ओटीटी का मज़ा भी फ्री में

    इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें यूज़र्स को JioCinema (Jio Hotstar) का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है, जो मोबाइल और टीवी दोनों पर काम करता है. यानी आप अपने स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्ट टीवी पर भी मूवीज़ और वेब सीरीज़ का फुल एंटरटेनमेंट पा सकते हैं – वो भी पूरे 90 दिनों तक.

    किन्हें मिलेगा इस ऑफर का फायदा?

    इस धमाकेदार ऑफर का फायदा वही यूज़र्स ले पाएंगे जिनके नंबर पर पहले से कोई बेस प्लान एक्टिव है. ध्यान रहे, इस प्लान को करने से आपका सिम एक्टिव नहीं होगा, यानी यह प्लान सिर्फ एड-ऑन के रूप में काम करता है.

    जिन यूज़र्स को कम खर्च में ओटीटी का मज़ा चाहिए, उनके लिए जियो का यह ₹100 का प्लान एक परफेक्ट चॉइस है. जहां एक ओर 5GB डेटा और 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, वहीं दूसरी ओर ₹299 के फायदे भी – सिर्फ ₹100 में. तो अगर आप भी OTT के दीवाने हैं और जियो सिम यूज़ करते हैं, तो इस प्लान को ज़रूर ट्राय करें – जेब पर भी हल्का और मनोरंजन में भी भरपूर होगा.

    ये भी पढ़ें: अब स्कैमर की खैर नहीं, फ्रॉड होने से ऐसे बचाएगा गूगल, ये फीचर जानकर आप भी कहेंगे WOW!