अब स्कैमर की खैर नहीं, फ्रॉड होने से ऐसे बचाएगा गूगल, ये फीचर जानकर आप भी कहेंगे WOW!

    अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर है. गूगल ने अपने यूजर्स को ऑनलाइन धोखाधड़ी और नकली वेबसाइट्स से बचाने के लिए एक शक्तिशाली AI फीचर लॉन्च किया है. इसका नाम है Gemini Nano और इसे Chrome के वर्जन 137 में शामिल किया गया है. आने वाले दिनों में यह फीचर बीटा वर्जन में रोलआउट होना शुरू हो जाएगा.

    Google chrome ai scam alert security feature Gemini Nano
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर है. गूगल ने अपने यूजर्स को ऑनलाइन धोखाधड़ी और नकली वेबसाइट्स से बचाने के लिए एक शक्तिशाली AI फीचर लॉन्च किया है. इसका नाम है Gemini Nano और इसे Chrome के वर्जन 137 में शामिल किया गया है. आने वाले दिनों में यह फीचर बीटा वर्जन में रोलआउट होना शुरू हो जाएगा.

    ऐसे काम करेगा ये फीचर

    अब जब भी आप किसी संदिग्ध वेबसाइट पर क्लिक करेंगे, तो Chrome का यह नया फीचर तुरंत अलर्ट करेगा. आपकी स्क्रीन पर एक फुल पेज वॉर्निंग दिखाई देगी जो आपको बताएगी कि आप एक ऐसी वेबसाइट पर जाने वाले हैं जो शायद स्कैम या फिशिंग का हिस्सा हो सकती है. यह वॉर्निंग देखकर आप खुद तय कर सकते हैं कि उस वेबसाइट पर जाना है या वापस लौटना है. गूगल ने इस फीचर को खासतौर पर Gemini Nano AI की मदद से बनाया है जो वेबसाइट्स के बिहेवियर और यूआरएल पैटर्न को पहचानकर रियल टाइम अलर्ट देता है.

    कहां मिलेगा ये फीचर?

    अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो Chrome ब्राउजर की सेटिंग्स में जाएं और वहां "Enhanced Protection" को ऑन करें. यह विकल्प आपके ब्राउज़र को एक अतिरिक्त सुरक्षा लेयर प्रदान करेगा. अगर आपको अभी यह विकल्प नहीं दिख रहा है, तो कुछ दिन इंतजार करें – जल्द ही यह अपडेट सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा.

    क्यों जरूरी है Gemini Nano?

    आज के डिजिटल युग में फिशिंग साइट्स और ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं. एक गलत क्लिक आपकी पर्सनल जानकारी या बैंक डिटेल्स को खतरे में डाल सकता है. ऐसे में Chrome का यह नया फीचर हर इंटरनेट यूजर के लिए जरूरी हथियार साबित हो सकता है.

    ये भी पढ़ें: 100 से ज्यादा आतंकी ढेर, 35-40 पाक सैनिकों की मौत, फाइटर जेट मार गिराए.. ऑपरेशन सिंदूर पर सेना ने किए बड़े खुलासे