Meerut News: कहते हैं कि प्रेम में पड़ी जोड़ी जब साथ जीने-मरने की कसम खाती है, तो वह किसी भी हद तक जा सकती है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक शादीशुदा युवक और उसकी साली के बीच प्रेम संबंध थे, और इस प्रेम कहानी का अंत इतना दर्दनाक हुआ कि दोनों ने एक साथ आत्महत्या कर ली. दोनों परिवारों के लिए यह एक बड़ा आघात था, जब उन्होंने अपने-अपने घरों से भागे जीजा और साली की मौत की खबर सुनी. आइए जानते हैं इस दुखद घटना के बारे में पूरी जानकारी.
घर से भागे जीजा-साली
यह घटना मेरठ के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां बुधवार रात जीजा-साली के जोड़े ने एक साथ जहर खाकर अपनी जान दे दी. पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद का 32 वर्षीय आशीष और मेरठ की 19 वर्षीय अंशिका के बीच प्रेम संबंध थे. आशीष अंशिका का जीजा था और दोनों के बीच रिश्ते काफी गहरे हो गए थे. दोनों ने अपने-अपने घरों से भागकर एक नई शुरुआत करने का फैसला किया था, लेकिन परिवार के दबाव ने उन्हें आत्महत्या की ओर धकेल दिया.
परिवार का दबाव और आत्महत्या का फैसला
पुलिस जांच में सामने आया कि आशीष और अंशिका ने सोमवार को अपने घरों से भागने का फैसला किया था. उनके परिवार वाले लगातार उनकी तलाश में थे और लड़की के परिवार ने मेरठ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. आशीष के घर से लगातार फोन कॉल्स आ रहे थे, जिसका दबाव वह नहीं सह सके और परेशान होकर आत्महत्या का कदम उठाया. पुलिस ने आशीष के फोन पर आई कॉल्स को रिसीव किया और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
जीजा-साली ने एक साथ जहर खाया
बुधवार रात दोनों जोड़े ने मानिकपुर गांव के एक दुकान पर रुकने के दौरान जहर खा लिया. जैसे ही दोनों बेहोश हुए, आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों को बेहोशी की हालत में पाया. उन्हें बादलपुर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अंशिका की मौत हो गई. आशीष की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसने भी दम तोड़ दिया.
परिजनों ने कार्रवाई से किया इनकार
पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान अंशिका की मौत हो गई और आशीष की हालत खराब होने पर उसे रेफर किया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान आशीष की भी मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दोनों परिवारों को दी और शवों को उनके सुपुर्द कर दिया. हालांकि, परिवारों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: पहले शराब पीकर आई पत्नी, फिर पति को कुल्हाड़ी से काट डाला, कानपुर में दिल दहला देने वाली वारदात