JDS leader Prajwal Revanna convicted: रेप केस में JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार

    JDS leader Prajwal Revanna convicted in rape case

    मैसूरु (कर्नाटक): कर्नाटक की राजनीति में एक बड़ा मोड़ तब आया जब बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने जनता दल (सेक्युलर) के पूर्व सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को एक बेहद गंभीर मामले में दोषी करार दे दिया. मामला एक महिला घरेलू सहायक के साथ रेप और यौन उत्पीड़न का था, जिसे अदालत ने गंभीरता से लिया और शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को रेवन्ना को दोषी ठहराया गया. अब इस बहुचर्चित केस में सजा का ऐलान शनिवार को होगा.

    कोर्ट का फैसला सुनते ही प्रज्वल रेवन्ना की भावनाएं फूट पड़ीं. कोर्ट ने जिस समय को दोषी करार दिया उस समय कोर्ट में मौजूद रेवन्ना फूट-फूटकर रोने लगे. जब वह अदालत कक्ष से बाहर निकले, तो visibly टूटे हुए और रोते हुए नजर आए. यह वही रेवन्ना हैं जो कभी कर्नाटक की राजनीति में एक उभरते हुए चेहरे माने जाते थे, लेकिन अब वह यौन अपराधों से जुड़े मामलों के केंद्र में आ चुके हैं.