किराएदार को दिल दे बैठी मकान मालकिन, भागकर मंदिर में रचाई शादी, पति ने जान बचाने के लिए CM से लगाई गुहार

    Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की परिभाषा को ही उलझा दिया है. यहां लाइन बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले अभिषेक प्रजापति की जिंदगी उस वक्त उथल-पुथल हो गई जब उनकी पत्नी, उनके ही घर में रहने वाले किराएदार अनुराग सिंह के साथ फरार हो गई.

    jaunpur-tenant-fell-in-love-with-landlord-eloped-and-got-married-in-temple-after-threats-husband-sought-protection-from-cm-yogi
    Image Source: Social Media

    Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की परिभाषा को ही उलझा दिया है. यहां लाइन बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले अभिषेक प्रजापति की जिंदगी उस वक्त उथल-पुथल हो गई जब उनकी पत्नी, उनके ही घर में रहने वाले किराएदार अनुराग सिंह के साथ फरार हो गई. महिला अपने साथ तीन साल के बेटे को भी ले गई और फिर मंदिर में जाकर प्रेमी से शादी कर ली.

    2024 में किराए पर रहने आया था युवक

    जानकारी के अनुसार, अप्रैल 2024 में राजा राम सिंह कॉलोनी निवासी अभिषेक प्रजापति ने अपने घर के एक हिस्से को अनुराग सिंह नाम के युवक को किराए पर दिया. अनुराग अपनी पत्नी के साथ यहां रहने आया था. लेकिन कुछ ही महीनों में अनुराग और अभिषेक की पत्नी रूपल के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और बात प्रेम-प्रसंग तक पहुंच गई.

    शादी का वीडियो भेज चौंकाया

    अभिषेक और रूपल की शादी 23 अप्रैल 2021 को हुई थी और उनके बीच एक तीन साल का बेटा भी है. लेकिन 25 सितंबर 2024 को रूपल अचानक बेटे को लेकर घर से लापता हो गई. बाद में पति को व्हाट्सएप पर एक वीडियो मिला जिसमें रूपल और अनुराग मंदिर में शादी करते दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो ने अभिषेक के होश उड़ा दिए.

    पहले दर्ज कराई गुमशुदगी

    पत्नी और बेटे के अचानक गायब होने पर अभिषेक ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मामला कोर्ट तक पहुंचा, जिसके बाद जांच का जिम्मा टीडी कॉलेज चौकी प्रभारी को सौंपा गया. लेकिन अब तक पत्नी और बेटे की वापसी नहीं हो सकी है.

    सीएम से मांगी सुरक्षा और बच्चे की वापसी

    घटना से टूट चुके अभिषेक ने अब मुख्यमंत्री से सुरक्षा और बेटे की वापसी के लिए गुहार लगाई है. उनका कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए और उनका मासूम बेटा सुरक्षित उनके पास लौटे.

    ये भी पढ़ें: पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर दोस्तों से मौत के घाट उतरवाया, प्रेमिका ही बन गई प्रेमी की कातिल, पुलिस भी रह गई दंग