IND vs ENG Test Series: जब मैच अंतिम पड़ाव पर हो, और जीत-हार बस कुछ गेंदों की दूरी पर खड़ी हो, तब असली चेहरे सामने आते हैं. लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन, कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब भारत जीत की दहलीज पर था, और इंग्लैंड बौखलाहट में कुछ भी कर गुजरने को तैयार दिखा. भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि इंग्लैंड ने जानबूझकर जसप्रीत बुमराह को घायल करने की रणनीति बनाई थी. इसका मकसद था, भारत को हर हाल में रोकना, चाहे वह खेल भावना के खिलाफ ही क्यों न हो.
बुमराह-जडेजा की साझेदारी ने बढ़ा दी थी इंग्लैंड की बेचैनी
193 रनों के टारगेट का पीछा कर रही भारतीय टीम की हालत नाजुक थी, लेकिन तभी बुमराह और रवींद्र जडेजा ने नौंवे विकेट के लिए 35 रन की अहम साझेदारी कर मैच का रुख पलटना शुरू किया. मोहम्मद कैफ के मुताबिक, “इसी मोड़ पर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने प्लान बनाया कि अगर बुमराह को आउट नहीं कर सकते, तो उसे चोटिल कर दो, ताकि वह अगला टेस्ट न खेल सके.”
बाउंसरों की बौछार और चोट का इरादा
कैफ ने दावा किया कि स्टोक्स और आर्चर की रणनीति थी कि बुमराह के कंधे या उंगली को निशाना बनाया जाए. एक गेंद तो बुमराह की उंगली पर भी लगी, हालांकि गंभीर चोट नहीं आई. लेकिन मनोवैज्ञानिक दबाव काम कर गया, बुमराह ने एक खराब शॉट खेला और विकेट दे बैठे.
क्या मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे बुमराह?
टेस्ट सीरीज़ से पहले ये स्पष्ट किया गया था कि बुमराह सिर्फ तीन मैच खेलेंगे. लेकिन अब जब सीरीज़ का भविष्य अधर में है, तो सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या बुमराह मैनचेस्टर में वापसी करेंगे? पूर्व कोच अनिल कुंबले ने जियोस्टार से बातचीत में कहा, "अगर बुमराह नहीं खेले, तो भारत चौथा टेस्ट और शायद सीरीज़ भी हार सकता है. वो हमारे लिए गेमचेंजर हैं. मैं टीम मैनेजमेंट में होता, तो उन्हें ज़रूर खिलाता."
क्रिकेट अब सिर्फ खेल नहीं रहा...
लॉर्ड्स टेस्ट हमें ये याद दिलाता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ स्कोर नहीं, मनोबल और मानसिक चालें भी जीत-हार तय करती हैं. इंग्लैंड का यह कथित 'घायल करो और जीत लो' प्लान खेल भावना पर सवाल जरूर खड़ा करता है, लेकिन साथ ही यह भी दर्शाता है कि जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी विरोधी के लिए कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. अब सबकी नजरें मैनचेस्टर पर हैं, क्या बुमराह वापसी करेंगे? या इंग्लैंड का प्लान सफल हो चुका है?
ये भी पढ़ें- मोतिहारी से बिहार को मिलेगी नई उड़ान, जानिए पीएम मोदी इस बार क्या-क्या देंगे