मोतिहारी से बिहार को मिलेगी नई उड़ान, जानिए पीएम मोदी इस बार क्या-क्या देंगे

    बिहार की धरती एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रही है. आगामी 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

    pm-modi-bihar-visit-mothihari-news-samrat-chaudhary
    Image Source: ANI

    PM Modi Bihar Visit: बिहार की धरती एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रही है. आगामी 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. यह न केवल राज्य के विकास की रफ्तार को नई दिशा देगा, बल्कि बिहार के लिए एक सुनहरा अवसर भी होगा. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी.

    53वीं बार बिहार दौरे पर होंगे प्रधानमंत्री मोदी 

    इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी बिहार के लिए सिर्फ एक नेता नहीं, एक मार्गदर्शक हैं. वे जब-जब यहां आते हैं, विकास की नई इबारत लिखी जाती है. यह उनकी बिहार के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है कि वे 53वीं बार राज्य की धरती पर कदम रखेंगे, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है."

    रेलवे में नई रफ्तार

    प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे पर कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें शामिल हैं:

    • दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड का दोहरीकरण
    • भटनी-छपरा ग्रामीण सेक्शन में ट्रेक्शन सिस्टम का उन्नयन
    • ऑटोमेटिक सिगनलिंग प्रणाली की शुरुआत
    • पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों के लिए हाईटेक रखरखाव केंद्र का शिलान्यास
    • ये सभी परियोजनाएं बिहार के रेल नेटवर्क को अधुनिकता और दक्षता के नए स्तर पर ले जाएंगी.
    • सड़कों से जुड़ेगा समृद्धि का रास्ता
    • यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की भी नींव रखेंगे:
    • एनएच-319 पर आरा बाईपास का 4-लेन निर्माण (असनी से बावनपाली)
    • परैया से मोहनिया तक एनएच-319 का चौड़ीकरण
    • एनएच-3330 पर सरवन-चकाई मार्ग का दो-लेन में विस्तारीकरण
    • कटिहार में एनएच-81 का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण

    “सिर्फ कंक्रीट नहीं, ये हैं भविष्य की नींव”

    उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ये योजनाएं केवल इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि बिहार के युवाओं के लिए रोजगार, निवेश और बेहतर जीवन की उम्मीद हैं. पूर्वी और पश्चिमी बिहार को जोड़ने वाली इन परियोजनाओं से व्यापार, परिवहन और उद्योग को गति मिलेगी. उन्होंने कहा, “मोदी जी का यह दौरा सिर्फ योजनाओं की घोषणा नहीं है, बल्कि बिहार के प्रति उनके समर्पण और दूरदृष्टि का प्रतीक है.”

    18 जुलाई 2025 को मोतिहारी से जो शुरुआत होगी, वह सिर्फ सड़कों या रेल लाइनों की नहीं होगी, बल्कि एक आत्मनिर्भर, विकसित और संभावनाओं से भरे बिहार की ओर बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगी. यह दिन विकास के नक्शे पर बिहार की एक नई पहचान लिखेगा, एक ऐसा राज्य, जो अब इंतज़ार नहीं करता, बल्कि आगे बढ़कर अपने अवसर खुद बनाता है.

    ये भी पढ़ें- बिहार बना रोजगार का हब, देश के 40 दिग्गज कपंनियों ने लाखों युवाओं को दी नौकरी