PM Modi Bihar Visit: बिहार की धरती एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रही है. आगामी 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. यह न केवल राज्य के विकास की रफ्तार को नई दिशा देगा, बल्कि बिहार के लिए एक सुनहरा अवसर भी होगा. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी.
53वीं बार बिहार दौरे पर होंगे प्रधानमंत्री मोदी
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी बिहार के लिए सिर्फ एक नेता नहीं, एक मार्गदर्शक हैं. वे जब-जब यहां आते हैं, विकास की नई इबारत लिखी जाती है. यह उनकी बिहार के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है कि वे 53वीं बार राज्य की धरती पर कदम रखेंगे, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है."
रेलवे में नई रफ्तार
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे पर कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें शामिल हैं:
“सिर्फ कंक्रीट नहीं, ये हैं भविष्य की नींव”
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ये योजनाएं केवल इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि बिहार के युवाओं के लिए रोजगार, निवेश और बेहतर जीवन की उम्मीद हैं. पूर्वी और पश्चिमी बिहार को जोड़ने वाली इन परियोजनाओं से व्यापार, परिवहन और उद्योग को गति मिलेगी. उन्होंने कहा, “मोदी जी का यह दौरा सिर्फ योजनाओं की घोषणा नहीं है, बल्कि बिहार के प्रति उनके समर्पण और दूरदृष्टि का प्रतीक है.”
18 जुलाई 2025 को मोतिहारी से जो शुरुआत होगी, वह सिर्फ सड़कों या रेल लाइनों की नहीं होगी, बल्कि एक आत्मनिर्भर, विकसित और संभावनाओं से भरे बिहार की ओर बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगी. यह दिन विकास के नक्शे पर बिहार की एक नई पहचान लिखेगा, एक ऐसा राज्य, जो अब इंतज़ार नहीं करता, बल्कि आगे बढ़कर अपने अवसर खुद बनाता है.
ये भी पढ़ें- बिहार बना रोजगार का हब, देश के 40 दिग्गज कपंनियों ने लाखों युवाओं को दी नौकरी