फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में आतंकवाद और हथियारों के संबंध में पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के दौरान 300 किलो RDX, AK-47 राइफल और 84 कारतूस बरामद किए हैं. यह छापेमारी जम्मू एवं कश्मीर पुलिस और स्थानीय प्रशासन के संयुक्त प्रयास से की गई. मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है.