Jammu Kashmir: आतंकियों के लिए काल बनी भारतीय सेना, कुलगाम में तीन आतंकी ढेर, तीसरे दिन भी एनकाउंटर जारी

    Kulgam encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में आतंक के खिलाफ सेना की बड़ी कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी है. रविवार को मुठभेड़ के तीसरे दिन एक और आतंकवादी मारा गया, जिससे अब तक कुल तीन आतंकियों को ढेर किया जा चुका है.

    Jammu Kashmir Indian Army nightmare for terrorists three terrorists killed Kulgam encounter
    Image Source: ANI/ File

    Kulgam encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में आतंक के खिलाफ सेना की बड़ी कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी है. रविवार को मुठभेड़ के तीसरे दिन एक और आतंकवादी मारा गया, जिससे अब तक कुल तीन आतंकियों को ढेर किया जा चुका है. इससे पहले शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था, जिनमें से एक की पहचान पुलवामा निवासी हारिस नजीर के रूप में हुई है.

    हारिस को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों की वांछित सूची में पहले ही शामिल किया गया था. उसका नाम उन 14 आतंकियों में था, जिन्हें बायसरन हमले के बाद विशेष रूप से चिन्हित किया गया था.

    तीन दिन से चल रही मुठभेड़, जंगल बना रणभूमि

    सैन्य सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात को अखल के जंगल में चार से पांच आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), कुलगाम पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया.

    जैसे ही सुरक्षाबल आगे बढ़े, जंगल में आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई. अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकी गहरे जंगल में भाग निकले, लेकिन जवानों ने इलाके की कड़ी घेराबंदी कर दी और ऑपरेशन को लगातार जारी रखा.

    शनिवार सुबह दोबारा मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया. रविवार को एक और आतंकी को ढेर कर दिया गया. इस दौरान एक सैन्य अधिकारी के घायल होने की खबर है, जिन्हें श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    क्या-क्या बरामद हुआ आतंकियों के पास से?

    अब तक की गई तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने एक एके राइफल, दो मैगजीन, हथगोले और अन्य गोला-बारूद बरामद किया है. मारे गए आतंकियों के शव ड्रोन की मदद से जंगल में देखे गए थे, जिन्हें बाद में बरामद कर लिया गया.

    एक हफ्ते में तीसरी मुठभेड़, लगातार सक्रिय हैं आतंकी संगठन

    यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर में इस सप्ताह की तीसरी बड़ी सैन्य कार्रवाई है. इससे पहले 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव के तहत लिडवास के जंगलों में तीन आतंकी मारे गए थे. वहीं 31 जुलाई को पुंछ में LOC के पास दो आतंकी घुसपैठ की कोशिश के दौरान ढेर किए गए थे.

    इससे साफ है कि आतंकी संगठन फिर से सक्रिय होने की कोशिश में हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और समय पर कार्रवाई से उनकी साजिशें विफल हो रही हैं.

    यह भी पढ़ें- क्या सच में अंगद दोषी है? 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में आया नया मोड़, ये हसीना निभाएगी बड़ी भूमिका