Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu: स्टार प्लस का सुपरहिट ड्रामा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर दर्शकों को भावनाओं, रहस्यों और ट्विस्ट से भरपूर कहानी में बांध रहा है. जबसे शो में अंगद पर ड्रिंक एंड ड्राइव और एक्सीडेंट का आरोप लगा है, वीरानी परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. मां तुलसी का अपने बेटे के खिलाफ सख्त रुख और बेटे की बेगुनाही की गुत्थी दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर रही है, क्या सच में अंगद दोषी है?
अब शो में एक नई किरदार की एंट्री के साथ कहानी ने जबरदस्त मोड़ ले लिया है, जो दर्शकों को अगले एपिसोड्स से चिपकाए रखेगा.
परिवार की उम्मीद की किरण
शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाई देता है कि एक साधारण लेकिन निडर लड़की, जो ट्रैफिक पुलिस की बहन है, अब वीरानी परिवार के लिए मसीहा बनकर आई है. सीरियल में इस नए किरदार ने तुलसी को कॉल करके बताया है कि उसका बेटा निर्दोष है और उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा है. इस लड़की के पास वो सीसीटीवी फुटेज है जो अंगद की बेगुनाही साबित कर सकता है. अब सवाल यह है कि क्या ये फुटेज सामने आ पाएगा या फिर एक और साजिश इसे रोक देगी?
अंगद को फंसाने की बड़ी साजिश!
जहां तुलसी अपने बेटे की गलती को लेकर किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं है, वहीं अंगद और उसका परिवार बार-बार उसे समझाने की कोशिश करते हैं. लेकिन कहानी तब नया मोड़ लेती है जब अंगद का दोस्त समीर, पुलिस के सामने मुकर जाता है और कहता है कि गाड़ी अंगद ही चला रहा था. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू होती है. लेकिन समीर को बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को रिश्वत देकर फुटेज डिलीट करवाने की कोशिश होती है. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था, फुटेज की एक कॉपी उस ट्रैफिक पुलिस की बहन के पास पहुंच जाती है.
अब आगे क्या होगा?
इस वीडियो में साफ दिखता है कि गाड़ी समीर चला रहा था और अंगद फंसाया जा रहा है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या तुलसी इस नए सबूत को देखकर अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगी या फिर मां-बेटे के रिश्ते में और दरार आएगी?
यह भी पढ़ें- जिस Z-10ME-02 को चीन वापस भेजना चाह रहा पाकिस्तान, उसकी ताकत के बारे में नहीं जानते शहबाज मुनीर!