Jaguar Aircraft Crash News Update: गुजरात के जामनगर में जगुआर विमान क्रैश

Image Source: Bharat 24

Jaguar Aircraft Crash: अहमदाबाद. गुजरात के जामनगर में एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. यह हादसा कलावड रोड पर सुवरदा गांव के बाहरी इलाके में हुआ. दुर्घटना में प्लेन कई टुकड़ों में टूटकर बिखर गया.क्रैश के बाद इलाके में भारी धुआं फैल गया, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. पायलट को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है.वायुसेना के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.