किसानों ने 31 जुलाई से पहले नहीं किया ये काम तो होगा भारी नुकसान, MSP पर नहीं बिकेगी फसल

    किसान भाईयों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण सूचना है. अगर आपने अब तक अपनी यूनिक फार्मर आईडी नहीं बनवाई है, तो अब समय आ गया है इसे जल्द से जल्द बनवाने का. केंद्र सरकार के एग्री स्टैक योजना के तहत, अब हर किसान के लिए 11 अंकों की एक विशेष यूनिक फार्मर आईडी बनवाना अनिवार्य किया गया है.

    It is mandatory for farmers to register their Unique Farmer ID before 31 July
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Unique Farmer ID Registration: किसान भाईयों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण सूचना है. अगर आपने अब तक अपनी यूनिक फार्मर आईडी नहीं बनवाई है, तो अब समय आ गया है इसे जल्द से जल्द बनवाने का. केंद्र सरकार के एग्री स्टैक योजना के तहत, अब हर किसान के लिए 11 अंकों की एक विशेष यूनिक फार्मर आईडी बनवाना अनिवार्य किया गया है. यह आईडी आपके लिए सरकारी योजनाओं का दरवाजा खोलेगी और बिना इसे बनवाए, आपको कई सरकारी लाभ मिलना बंद हो सकता है.

    31 जुलाई 2025 तक बनवाना है जरूरी

    अगर आपने 31 जुलाई 2025 तक अपनी यूनिक फार्मर आईडी का पंजीकरण नहीं कराया, तो आपको कई अहम योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, कृषि ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, और न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसी योजनाएं शामिल हैं. साथ ही, राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सालाना 2000 रुपए की राशि भी रुक सकती है. ऐसे में यह आपके लिए बेहद जरूरी है कि आप समय रहते अपना पंजीकरण करा लें.

    पंजीकरण का तरीका

    अगर आप सोच रहे हैं कि इसे कैसे बनवाना है, तो आपको इसके लिए ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों का लाभ उठाना होगा. इसके अलावा, आप ई-मित्र केंद्रों पर जाकर भी पंजीकरण करा सकते हैं. इसके लिए आप अपने ग्राम विकास अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक या पटवारी से भी संपर्क कर सकते हैं. इससे सरकार आपके बारे में एक डिजिटल प्रोफाइल तैयार करेगी, और योजनाओं का लाभ आपको सीधे तौर पर मिलेगा.

    यूनिक फार्मर आईडी: क्यों है जरूरी?

    यह 11 अंकों की यूनिक फार्मर आईडी सरकार की योजनाओं का हिस्सा है. यह आपकी पहचान को प्रमाणित करने का काम करती है और आपको सीधे सरकारी योजनाओं के लाभ तक पहुंचने में मदद करती है. राजस्थान फार्मर रजिस्ट्री जैसे अन्य प्रोग्रामों के माध्यम से यह आईडी किसानों की भूमि विवरण और पहचान से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करती है, ताकि हर किसान को उसके हक का लाभ सही तरीके से मिल सके.

    न करें देर, पंजीकरण में हो सकती है समस्या

    अगर आपने समय रहते अपना पंजीकरण नहीं कराया, तो आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में मुश्किल हो सकती है. इसके अलावा, फसल की बिक्री, सरकारी खरीद केंद्रों से जुड़ने और कई अन्य प्रक्रियाओं में भी बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं. इसलिए, यह जरूरी है कि आप 31 जुलाई 2025 से पहले अपना पंजीकरण करवा लें. 

    ये भी पढ़ें: चीन की अक्ल आएगी ठिकाने! भूटान से म्यांमार बॉर्डर तक 'फ्रंटियर हाइवे', ‘घोस्ट विलेज’ के करीब से गुजरेगी NH-913