EOS-09 Satellite Launch : Sriharikota स्पेस सेंटर से ISRO का 101वां मिशन फेल!

    ISROs 101st mission from Sriharikota Space Center fails

    भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं को उस समय झटका लगा जब ISRO का 63वां पीएसएलवी मिशन निर्धारित कक्षा तक उपग्रह पहुंचाने में विफल रहा. इस मिशन के तहत EOS-9 (अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-9) को पृथ्वी की सतह से लगभग 500 किलोमीटर ऊपर स्थापित किया जाना था, लेकिन तीसरे चरण में दबाव की कमी के चलते मिशन बीच में ही रुक गया.