इजरायल ने 7 अक्टूबर का लिया बदला! हमास के इन बड़े आतंकियों का सफाया, मरने वाले में इस यूनिट का डिप्टी हेड शामिल

    Israel Hamas War: इजरायली सेना ने 7 अक्टूबर 2023 को तेल-अवीव पर हुए हमास आतंकी हमले का एक और खतरनाक बदला लिया है. इजरायली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने इजरायल के हमलों में शामिल 5 खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया है.

    Israel took revenge for 7 October These big Hamas terrorists were wiped out
    Image Source: Social Media

    Israel Hamas War: इजरायली सेना ने 7 अक्टूबर 2023 को तेल-अवीव पर हुए हमास आतंकी हमले का एक और खतरनाक बदला लिया है. इजरायली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने इजरायल के हमलों में शामिल 5 खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया है. यह ऑपरेशन आईडीएफ (IDF) और आईएसए (ISA) ने संयुक्त रूप से किया है.

    इजरायली सेना ने इस हमले में 5 सबसे खूंखार आतंकियों को नर्क भेज दिया है. इनमें मुराद नासिर मूसा अबू जाराद का भी नाम शामिल है, जो इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन के बैत हनून बटालियन का डिप्टी कमांडर था. इस हमले में महमूद शुकरी तैयम डर्डसावी भी मारा गया है, जो गाजा सिटी में इस्लामिक जिहाद के एंटी-टैंक यूनिट का डिप्टी हेड था. इसके अलावा मोआत्सीम निदाल अहमद सखविल की भी इजरायली सेना ने हत्या कर दी है.

     

    इन आतंकियों को पहुंचाया जहन्नुम

    यह पीआईजे आतंकी संगठन में कंपनी कमांडर के तौर पर कार्यरत था. साथ ही बैत हनून बटालियन का संचालनकर्ता था. इसके साथ ही इसाम अहमद अब्दल्लाह अताम्ना भी मारा गया है, जो हमास का आतंकी था और बैत हनून बटालियन में रॉकेट व मोर्टार हमले का लीडर था. आईडीएफ ने इस हमले में हमास के एक अन्य खूंखार आतंकी इस्माइल इब्राहिम अबदल्लाह नईम को भी मार गिराया है, बैत हनून की स्नीपिंग दस्ते का मुखिया था.

    आईडीएफ ने दी एक्स पर जानकारी

    इजरायली सेना ने इन सभी खूंखार आतंकियों को ढेर करने की जानकारी एक्स पर साझा की है. सेना ने कहा कि इजरायल पर 7 अक्टूबर 2023 के हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.

    यह भी पढ़ें- 9 अगस्त को भारत-रूस की ऐतिहासिक दोस्ती की पड़ी थी नींव, जानें क्यों खास है आज का दिन