Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी तनातनी अब युद्ध के कगार पर पहुंच गई है. हर दिन बढ़ते हमलों के बीच लगातार इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. दुनिया की सबसे सख्त, अनुशासित और ताक़तवर सेनाओं में शुमार IDF के सैनिकों की फिटनेस और जज़्बा हर किसी को हैरान करता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन सैनिकों की सेहत का राज़ क्या है?
इजरायली सैनिकों की पहली पसंद
IDF के सैनिक सबसे ज़्यादा चिकन का मांस खाते हैं. यह स्वादिष्ट, प्रोटीन से भरपूर और आसानी से उपलब्ध होता है. यही वजह है कि यह इनकी डाइट का अहम हिस्सा बना हुआ है. यहूदी धर्म के कोषेर भोजन नियमों के अनुसार, सेना में चिकन, टर्की, बकरी, भेड़ और कुछ खास मछलियों को खाने की इजाजत है, जबकि पोर्क और शेलफिश पूरी तरह वर्जित हैं.
शाकाहारी सैनिकों का भी रखा जाता है पूरा ध्यान
IDF सिर्फ मांसाहारी सैनिकों पर नहीं, बल्कि शाकाहारी और वीगन सैनिकों पर भी खास ध्यान देता है. उनके लिए उपलब्ध भोजन में फलाफल, सबिच, इजरायली सलाद, टोफू शॉवर्मा, टोफू श्नाइटल और शाकाहारी बर्गर, दही, अनाज, फल और सब्जियां शामिल हैं. वहीं मांसाहारी सैनिकों के लिए खास डाइट तैयार की जाती है, जिसमें ग्रिल्ड चिकन, शॉवर्मा, बीफ हैमबर्गर जैसे प्रोटीन युक्त आइटम शामिल हैं.
शराब पर सख्त रोक
IDF की कड़ी अनुशासन नीति के तहत ड्यूटी के दौरान या कैंप में शराब पीना पूरी तरह प्रतिबंधित है. इस नियम में किसी तरह की ढील नहीं दी जाती है, चाहे सैनिक किसी भी रैंक का हो.
इजरायल की ताकतवर सेना
इस्राइल के पास 1.7 लाख सक्रिय और करीब 4 लाख रिजर्व सैनिक हैं, जो समय आने पर तुरंत सेवा में लग सकते हैं. इन सैनिकों को युद्ध का व्यापक अनुभव है. इसके अलावा मोसाद, इस्राइल की खुफिया एजेंसी, दुनिया की सबसे खतरनाक और प्रभावशाली एजेंसियों में से एक मानी जाती है, जिससे दुश्मन थर-थर कांपते हैं.
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंधु: इजरायल से जंग के बीच ईरान ने भारत के लिए खोला अपना एयरस्पेस, 1000 छात्र वापस लौटेंगे