Israel Gaza War: गाजा पट्टी में चल रहे संघर्ष के बीच इजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच का बयान आग में घी डालने जैसा साबित हो रहा है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अगर हमास ने हथियार नहीं डाले, तो इजरायली सेना गाजा पर चरणबद्ध कब्जा करेगी और वहां स्थायी नियंत्रण कायम रखेगी. स्मोट्रिच इजरायली सरकार में शामिल अति दक्षिणपंथी दल के नेता हैं और उनके रुख से साफ है कि यह टकराव फिलहाल थमने वाला नहीं है.
संयुक्त राष्ट्र की खाद्य सहायता एजेंसी के अनुसार, गाजा में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. भोजन की भारी कमी से लाखों लोग प्रभावित हैं, लेकिन सबसे अधिक असर महिलाओं और बच्चों पर पड़ा है. भुखमरी और कुपोषण अब एक गंभीर संकट बन चुका है, जिसमें सबसे मासूम जिंदगियां दांव पर लगी हैं. दिन-रात बमबारी के बीच भूख से बिलखते बच्चों की तस्वीरें दुनिया का दिल झकझोर रही हैं.
बंधकों के शव मिलने से और भड़का तनाव
गाजा सिटी में भयंकर संघर्ष के बीच इजरायली सेना को दो बंधकों के शव मिले हैं. इनमें से एक की पहचान इलान वेस के रूप में हुई है, जो हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के दौरान अगवा किए गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलान की मौत उसी दिन हो गई थी और हमास ने उसके शव को अब तक छिपाकर रखा था. उनकी पत्नी शीरी और बेटी नोगा को नवंबर 2023 में रिहा कर दिया गया था.
सेना ने चेतावनी दी है कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो गाजा सिटी पर लगातार हमले किए जाएंगे. दोपहर में कुछ समय के लिए हमले रोकने की योजना को अब स्थगित कर दिया गया है, और अब किसी भी समय कार्रवाई हो सकती है.
63 हजार से ज्यादा मौतें
गाजा में अक्टूबर 2023 से अब तक 63,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. यह संख्या सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि हर एक जान के पीछे बसी कहानियों का अंत है. ताजा हमलों में कितने लोग मारे गए हैं, इसका सही आंकड़ा अभी नहीं आया है, लेकिन लगातार हो रही बमबारी और जवाबी कार्रवाई से नागरिकों की जान को सबसे ज्यादा खतरा है.
हमास ने 251 लोगों को अगवा किया था
साल 2023 में हमास ने इजरायल से कुल 251 लोगों को अगवा किया था. इनमें से 140 को जीवित छुड़ाया जा चुका है, 10 के शव मिल चुके हैं, और लगभग 20 के ही जीवित होने की उम्मीद जताई जा रही है. बंधकों के परिवार युद्धविराम की मांग कर रहे हैं, ताकि बचे हुए लोगों को सुरक्षित वापस लाया जा सके, लेकिन इजरायली सरकार अभी इस मांग को मानने को तैयार नहीं है.
ज़िंदा हों या मृत, सभी को वापस लाएंगे
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया है कि जब तक हर बंधक, चाहे वह जीवित हो या मृत, वापस नहीं आ जाता, तब तक इजरायल का सैन्य अभियान जारी रहेगा. उनके इस बयान से स्पष्ट है कि बंधकों की रिहाई इस युद्ध का सबसे अहम मुद्दा बन चुकी है.
यह भी पढ़ें- World Badminton Championship 2025: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, सिंधु की हार के बाद भी देश का सिर ऊंचा