भारत के इस मिसाइल का फैन हुआ इजरायल, चुटकी में 300 किमी तक के दुश्मनों का होगा सफाया

    भारत की प्रमुख रक्षा निर्माता कंपनी NIBE लिमिटेड को इजरायल की एक प्रसिद्ध रक्षा कंपनी से 1.75 करोड़ अमेरिकी डॉलर की एक महत्वपूर्ण डील मिली है.

    Israel fan India missile enemies wiped out
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    भारत की स्वदेशी रक्षा तकनीक अब सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं रही, बल्कि वैश्विक बाजार में भी अपनी पहचान बना रही है. इसी कड़ी में भारत की प्रमुख रक्षा निर्माता कंपनी NIBE लिमिटेड को इजरायल की एक प्रसिद्ध रक्षा कंपनी से 1.75 करोड़ अमेरिकी डॉलर की एक महत्वपूर्ण डील मिली है. इस समझौते के तहत भारत इजरायल को 300 किलोमीटर रेंज वाले यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर की आपूर्ति करेगा.

    पहली बार भारत से इजरायल को रक्षा निर्यात

    यह डील सिर्फ एक व्यापारिक अनुबंध नहीं, बल्कि भारत के बढ़ते रक्षा उत्पादन और निर्यात क्षमताओं का सबूत है. यह पहली बार है जब भारत द्वारा विकसित इतनी उन्नत प्रणाली को इजरायल जैसे तकनीकी रूप से मजबूत देश को निर्यात किया जा रहा है.

    'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में बड़ा कदम

    कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “यह डील हमारे लिए ऐतिहासिक है और भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है. यह प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया मिशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.”

    यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर की खासियत

    यह रॉकेट लॉन्चर न केवल अपनी श्रेणी में अत्याधुनिक है, बल्कि इसे मौजूदा वैश्विक विकल्पों से बेहतर प्रदर्शन के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी 300 किमी की रेंज, मल्टीपल प्लेटफॉर्म इंटीग्रेशन और हाई-परिस्थिति अनुकूलता इसे आधुनिक युद्ध के लिए बेहद प्रभावशाली बनाती है.

    भारत की रणनीतिक स्थिति होगी और मजबूत

    यह डील केवल NIBE लिमिटेड के वैश्विक विस्तार का संकेत नहीं देती, बल्कि यह भारत की बदलती रणनीतिक पहचान का भी प्रतीक है. आधुनिक युद्ध प्रणालियों में भारत की सक्रिय भूमिका अब एक सचाई बनती जा रही है.

    कौन है NIBE लिमिटेड?

    NIBE लिमिटेड भारत की अग्रणी रक्षा तकनीकी कंपनी है, जो परिष्कृत सैन्य प्रणालियों के डिजाइन, निर्माण और इंटीग्रेशन में विशेषज्ञता रखती है. इनोवेशन, आत्मनिर्भरता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को अपना मूलमंत्र मानते हुए यह कंपनी भारत की सैन्य क्षमता और निर्यात प्रभाव को लगातार बढ़ा रही है.

    ये भी पढ़ेंः रूस में भीषण हादसा, पुल ढहने से पटरी से उतरी ट्रेन; कइयों की मौत