पहले पाकिस्तान, अब ईरान... इस मिसाइल से तबाह हुए दोनों के एयर डिफेंस, दिखा भारत-इजराइल दोस्ती का असर

    इजरायल और ईरान के बीच हालिया संघर्ष ने एक बार फिर भारत और इजरायल की सैन्य रणनीति के बीच अद्भुत समानताएं उजागर कर दी हैं.

    Israel destroyed Iranian air defense with Popeye missile
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    नई दिल्ली/तेल अवीव: इजरायल और ईरान के बीच हालिया संघर्ष ने एक बार फिर भारत और इजरायल की सैन्य रणनीति के बीच अद्भुत समानताएं उजागर कर दी हैं. इजरायल द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' में जिस प्रकार सटीक हमलों के जरिए ईरान के सैन्य और परमाणु बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, वह भारत के पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' की रणनीति से बेहद मेल खाता है.

    दोनों देशों ने न केवल दुश्मन की सीमा में घुसकर सैन्य ठिकानों को ध्वस्त किया, बल्कि अत्याधुनिक तकनीक और सटीक खुफिया जानकारी का ऐसा इस्तेमाल किया जो आधुनिक युद्ध का नया मानक बनता जा रहा है.

    Popeye मिसाइल ने बदला युद्ध का स्वरूप

    इंडियन डिफेंस रिसर्च विंग यानि IDRW की रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे ऑपरेशन में इजरायल की 'Popeye' एयर-टू-सर्फेस मिसाइल एक निर्णायक हथियार साबित हुई. Popeye मिसाइल की सटीकता और इसकी मजबूत मारक क्षमता ने ईरानी एयर डिफेंस को बड़ी क्षति पहुंचाई. यह वही मिसाइल है जिसे भारत ने पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी प्रभावी रूप से इस्तेमाल किया था.

    भारतीय वायुसेना ने Popeye मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रयोग सुक्कुर एयरबेस पर पाकिस्तान के TPS-43J रडार सिस्टम को निष्क्रिय करने में किया था. अब यही मिसाइल इजरायल के लिए एक भरोसेमंद हथियार के रूप में सामने आई है.

    Popeye मिसाइल की खासियत इसकी लंबी रेंज, भारी वॉरहेड क्षमता और सटीकता है. यह मिसाइल लगभग 450 किलोग्राम का विस्फोटक ले जाने में सक्षम है और बंकर, एयरबेस, शेल्टर और रडार जैसे संरक्षित ठिकानों को भी ध्वस्त कर सकती है.

    भारत और इजरायल की समान सैन्य रणनीति

    भारत और इजरायल के हालिया सैन्य अभियानों में कई उल्लेखनीय समानताएं हैं:

    सटीक खुफिया जानकारी: दोनों देशों ने अपने-अपने ऑपरेशन से पहले सैटेलाइट, AI-आधारित टार्गेटिंग और लाइव ISR फीड्स के माध्यम से विस्तृत खुफिया निगरानी की.

    सर्जिकल स्ट्राइक की शैली: भारत ने पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया, वहीं इजरायल ने ईरान के मिसाइल डेवलपमेंट सेंटर, एयर डिफेंस साइट्स और परमाणु प्रतिष्ठानों पर सर्जिकल हमले किए.

    कम से कम collateral damage: दोनों देशों ने केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, ताकि नागरिक हताहत न हों. इजरायल ने भी स्पष्ट किया कि उसका निशाना ईरानी नागरिक नहीं, बल्कि ईरान का सैन्य ढांचा है.

    भौगोलिक अंतर, लेकिन रणनीतिक मेल

    भारत और पाकिस्तान की सीमाएं आपस में जुड़ी हुई हैं, जिससे भारतीय वायुसेना को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बिना लंबी दूरी तय किए हमले करने का लाभ मिला. इसके विपरीत, इजरायल को ईरान पर हमला करने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ी, जिसके लिए उसने लगभग 200 लड़ाकू विमानों की तैनाती की.

    यह भौगोलिक दूरी ऑपरेशन की जटिलता को बढ़ा देती है, लेकिन इजरायल ने इसे अपनी उन्नत लॉजिस्टिक्स और F-35I जैसे स्टील्थ विमानों की मदद से सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

    जवाबी कार्रवाई में फर्क

    जहां पाकिस्तान ने भारतीय हमलों के बाद सीमित जवाबी हमला किया, वहीं ईरान ने इजरायल के खिलाफ एक साथ 100 से अधिक ड्रोन लॉन्च किए, जिन्हें जॉर्डन और इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम्स ने इंटरसेप्ट कर गिरा दिया. भविष्य में ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल हमले की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता, जिसके लिए इजरायल के पास बहुस्तरीय रक्षा प्रणाली (Iron Dome, David's Sling, Arrow 3) पूरी तरह तैयार है. भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को S-400 और आकाश एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया था.

    भारत के लिए क्या सीख?

    वरिष्ठ सामरिक विश्लेषक ब्रह्मा चेलानी का मानना है कि भारत को इजरायल के "प्रारंभिक निर्णायक प्रहार" (Pre-emptive strike) की रणनीति से सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से पहले पाकिस्तान को प्रतिक्रिया का समय दे दिया था, जो रणनीतिक रूप से नुकसानदेह साबित हुआ. इजरायल ने इसके उलट, ईरान की हवाई सुरक्षा और कमांड स्ट्रक्चर को पहले ही हमले में निष्क्रिय कर दिया.

    चेलानी ने यह भी कहा कि सैन्य अभियान यदि अनिवार्य हो, तो उसमें निर्णायक परिणाम प्राप्त करने की स्पष्ट योजना होनी चाहिए. भारत ने अपने ऑपरेशन को तब रोका जब उसे रणनीतिक बढ़त मिलने लगी थी, जबकि इजरायल ने अपने हमलों में पूरी स्पष्टता और निर्णायकता दिखाई है.

    ये भी पढ़ें- बिल्डिंग तबाह, मलबे के ढेर... इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकाने पर मचाई तबाही, देखें सैटलाइट तस्‍वीरें