इजरायल ने गाजा पर फिर बरसाया बम-बारूद, हवाई हमला में मारे गए 81 फिलिस्तीनी... 400 से ज्यादा घायल

    Israel-Gaza War: गाज़ा पट्टी एक बार फिर इजरायल के हवाई हमलों की चपेट में आ गई. रविवार को हुए हमले में 81 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 400 से अधिक लोग घायल हो गए.

    Israel attacks Gaza 81 Palestinian killed Israel Gaza War
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Israel-Gaza War: गाज़ा पट्टी एक बार फिर इजरायल के हवाई हमलों की चपेट में आ गई. रविवार को हुए हमले में 81 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 400 से अधिक लोग घायल हो गए. गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. बमबारी का केंद्र इस बार गाज़ा के घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके बने, जहां अपार्टमेंट, स्कूल और शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाया गया.

    इजरायल ने पिछले तीन दिनों में लगातार हवाई हमले किए हैं. शुक्रवार से रविवार तक गाज़ा और उसके आसपास के इलाकों में करीब 150 लोगों की जान जा चुकी है और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. विस्थापित यूसुफ अबू नासेर का कहना है, “मेरे पिता और बेटी दोनों इस हमले में मलबे में दब गए थे. उन्हें बचाना किसी चमत्कार से कम नहीं था.”

    शरणार्थी शिविर और स्कूल भी नहीं बचे

    इजरायली वायुसेना के निशाने पर रिहायशी इलाके ही नहीं, बल्कि स्कूल, स्टेडियम और शरणार्थी शिविर भी रहे. खान यूनिस और जाबालिया जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में हुए हमले यह इशारा करते हैं कि अब युद्ध की दिशा और भी खतरनाक मोड़ ले सकती है. शुक्रवार को जहां 28 लोग मारे गए, वहीं शनिवार को 42 मौतों ने पूरे गाज़ा को सन्न कर दिया.

    ट्रंप की उम्मीदों पर पानी फेरता इजरायल

    गाज़ा पर हमले ऐसे समय में हुए हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गाज़ा संघर्ष को शांतिपूर्वक सुलझाने की दिशा में प्रयासरत थे. उन्होंने बीते दिनों संकेत दिए थे कि अगले सप्ताह कोई सीजफायर समझौता हो सकता है, लेकिन रविवार के इस हमले ने एक बार फिर इस संभावना पर ताला लगा दिया है.

    ये भी पढ़ें: इजरायल-ईरान में फिर सुलगेगी युद्ध की आग? ईरानी कमांडर ने सऊदी के रक्षा मंत्री से कहा - सीजफायर तोड़ सकता है यहूदी देश