VIDEO: इजराइल पर हमला करने की तैयारी में ईरान! एक ही मिनट में दाग दी 11 मिसाइलें; थर-थर कांपे नेतन्याहू!

    इजराइल के साथ हुए हालिया 12 दिवसीय युद्ध के बाद ईरान ने पहली बार अपने नौसैनिक बल की सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया है. यह अभ्यास ईरान की आंतरिक तैयारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वियों को एक सख्त संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है.

    Israel and Iran conflict launch 40 missiles watch video
    Image Source: Social Media

    इजराइल के साथ हुए हालिया 12 दिवसीय युद्ध के बाद ईरान ने पहली बार अपने नौसैनिक बल की सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया है. यह अभ्यास ईरान की आंतरिक तैयारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वियों को एक सख्त संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है. सरकारी मीडिया 'प्रेस टीवी' की रिपोर्ट के अनुसार, इस सैन्य अभ्यास को ‘सस्टेनेबल पावर 1404’ नाम दिया गया है.


    इस नौसैनिक अभ्यास के दौरान ईरानी नौसेना ने सिर्फ एक मिनट में 11 मिसाइलें दागीं, जो ओमान की खाड़ी और उत्तरी हिंद महासागर में तय समुद्री लक्ष्यों पर दागी गईं. अभ्यास में इस्तेमाल की गईं मिसाइलें ईरान की स्वदेशी प्रणाली ‘नासिर’ और ‘कादिर’ थीं, जिन्हें आईआरआईएस सबलान और आईआरआईएस गनावेह नामक युद्धपोतों से दागा गया. इसके साथ ही, तटीय बैटरियों और ड्रोन सिस्टम की भी मदद ली गई, जिनके जरिए दुश्मन की नौसैनिक मौजूदगी का सामना करने की रणनीति का अभ्यास किया गया.

    रूस के साथ हुए अभ्यास के बाद अलग रणनीति

    गौरतलब है कि ईरान ने पिछले महीने रूस के साथ ‘कसारेक्स 2025’ नाम से एक संयुक्त सैन्य अभ्यास किया था. उसके बाद अब यह नया अभ्यास पूरी तरह ईरान द्वारा अकेले किया गया, जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि ईरान न केवल सहयोगी देशों के साथ जुड़ा है, बल्कि अपनी स्वतंत्र सैन्य ताकत भी दिखाने को तैयार है.

    इजराइल के लिए सीधा संदेश

    विशेषज्ञों का मानना है कि यह अभ्यास सिर्फ सैन्य तैयारियों का हिस्सा नहीं, बल्कि इजराइल को एक स्पष्ट चेतावनी है. हाल के संघर्ष में इजराइली सेना ने ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था, जिससे ईरान की सुरक्षा रणनीति पर गंभीर असर पड़ा. अब यह अभ्यास उस जवाबी तैयारी का प्रतीक माना जा रहा है.

    परमाणु वार्ता पर प्रभाव

    इस पूरे घटनाक्रम का असर ईरान और अमेरिका के बीच चल रही परमाणु वार्ताओं पर भी पड़ा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने अमेरिका के साथ बातचीत फिलहाल स्थगित कर दी है. हालांकि, उसने यह साफ किया है कि वह संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी (IAEA) से पूरी तरह संबंध नहीं तोड़ेगा.

    रक्षा मंत्री का सख्त रुख

    ईरानी रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अजीज नसीरजादेह ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ईरान की सेनाएं अब नई और अधिक शक्तिशाली मिसाइल प्रणालियों से लैस हो चुकी हैं. उन्होंने जोर देकर कहा, “अगर दुश्मन ने कोई भी दुस्साहस किया, तो उसका जवाब पहले से कहीं ज्यादा कड़ा होगा.” 

    यह भी पढ़ेंः जाओ रूस पर हमला करो...सीजफायर करवाते-करवाते पलट गए ट्रंप, जेलेंस्की को दे दिया फ्री हैंड