पश्चिम एशिया एक बार फिर तनाव के उबाल पर है. यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा इजरायल पर मिसाइल हमले के ठीक 24 घंटे बाद इजरायली एयरफोर्स ने जवाबी कार्रवाई करते हुए यमन के होदेइदाह पोर्ट पर जबरदस्त बमबारी की है. इस हमले को न केवल इजरायल की चेतावनी का जवाब माना जा रहा है, बल्कि यह संकेत भी है कि क्षेत्रीय संघर्ष अब और गहरा सकता है.
यमन ने दागी थी मिसाइल
रविवार को यमन से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल इजरायल के बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बेहद करीब गिरी, जिससे जमीन में 25 फीट गहरा गड्ढा हो गया. इस हमले ने इजरायली सुरक्षा व्यवस्था की परतें खोल दीं और सरकार को तत्काल रक्षात्मक और आक्रामक रणनीतियों पर विचार करने को मजबूर कर दिया.
इजरायल ने किया पलटवार
इजरायली वायुसेना सोमवार को ने यमन में कई अहम ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक की. होदेइदाह पोर्ट, जो यमन की समुद्री आपूर्ति और व्यापार के लिए अहम है, इस हमले में मुख्य टारगेट रहा. अब तक सामने आई तस्वीरों और वीडियो में तेज धमाके, आग के विशाल गोले और धुएं के गुबार देखे जा सकते हैं, जो क्षेत्र में बड़े नुकसान का संकेत देते हैं.
इजरायल को हूतियों की चेतावनी
हूती विद्रोही गुट ने इजरायल को दो टूक चेतावनी दी है कि वे आगे भी उसके हवाई अड्डों को निशाना बनाएंगे और हवाई नाकाबंदी की रणनीति जारी रखेंगे. उनका दावा है कि वे गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में यह सब कर रहे हैं. अक्टूबर 2023 से हूतियों की ओर से इजरायली हितों पर लगातार हमले हो रहे हैं, जिनमें लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाना भी शामिल है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इससे पहले हूतियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि इसका करारा जवाब दिया जाएगा. और इस एयरस्ट्राइक को उसी नीति का क्रियान्वयन माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: अवैध प्रवासियों को अमेरिका छोड़ने पर मिलेंगे इतने रुपये, ट्रंप ने दिया ये ऑफर