Israel and Iran War: ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध से दोनों देशों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. बावजूद इसके, जंग थमती नजर नहीं आ रही है. इस घातक संघर्ष के बीच एक बयान ने इजरायल में आक्रोश की लहर दौड़ा दी है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध को लेकर जो टिप्पणी की, उस पर अब उन्हीं के देशवासियों ने नाराजगी जताई है.
नेतन्याहू ने बेटे की शादी को बताया ‘युद्ध की व्यक्तिगत कीमत’
हाल ही में ईरान द्वारा इजरायल के सोरोका अस्पताल पर हमला किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू वहां निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक बयान में कहा, “द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी ने जब ब्रिटेन पर हमला किया, तब ब्रिटिश नागरिकों ने साहस नहीं खोया. हमें भी वही जज्बा दिखाना होगा. युद्ध में हर कोई कुछ न कुछ खो रहा है. मेरा परिवार भी. मेरे बेटे की शादी टालनी पड़ी, यह भी युद्ध की एक व्यक्तिगत कीमत है.”
जनता ने जताई नाराजगी, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद देश के नागरिकों में गुस्सा भड़क गया. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने नेतन्याहू की आलोचना की और उन्हें संवेदनहीन बताया. नागरिकों का कहना है कि युद्ध में जहां लोग अपनों को खो रहे हैं, वहां प्रधानमंत्री का अपने बेटे की शादी की बात करना जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है. कई लोगों ने यहां तक कहा कि नेतन्याहू अपनी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं को देश की स्थिति से ऊपर रख रहे हैं.
नेतन्याहू पर बेटे की शादी के लिए छुट्टी लेने के आरोप
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि नेतन्याहू बेटे की शादी के लिए छुट्टी लेने की योजना बना सकते हैं. हालांकि, सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
अमेरिका की भूमिका को लेकर बढ़ी उत्सुकता
इस जंग में अमेरिका की संभावित भूमिका को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आने वाले दो हफ्तों में यह तय करेंगे कि अमेरिका ईरान पर सीधा हमला करेगा या नहीं. इससे यह साफ हो गया है कि अमेरिका इस संघर्ष को लेकर गंभीरता से सोच रहा है और जल्द ही बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका को ईरान का खौफ! मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा अब खाली, अमेरिका ने 40 मिलिट्री जेट हटाए