ईरान ने इजरायल की तरफ दागीं 100 मिसाइलें, तेल अवीव में जोरदार धमाका

    ईरान ने इजरायल पर लगभग 100 मिसाइलें दागी हैं, जिसके बाद इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने देशभर में रेड अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों को तत्काल बंकरों में जाने का निर्देश दिया है.

    Iran fired 100 missiles towards Israel huge explosion in Tel Aviv
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    मध्य पूर्व एक बार फिर युद्ध के मुहाने पर खड़ा है. इजरायल और ईरान के बीच जारी टकराव अब खुली जंग का रूप लेता जा रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार, ईरान ने इजरायल पर लगभग 100 मिसाइलें दागी हैं, जिसके बाद इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने देशभर में रेड अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों को तत्काल बंकरों में जाने का निर्देश दिया है. IDF का दावा है कि ईरान ने इजरायल के हर कोने को निशाना बनाने की कोशिश की.

    इजरायली सेना ने भी ईरान पर जबरदस्त पलटवार किया

    इस हमले के जवाब में इजरायली सेना ने भी ईरान पर जबरदस्त पलटवार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली फाइटर जेट्स ने तेहरान समेत ईरान के कई अहम ठिकानों पर बमबारी की है. इसमें राष्ट्रपति कार्यालय और सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के निवास को भी निशाना बनाया गया है. इजरायल की स्पष्ट घोषणा है कि वह किसी भी सूरत में ईरान को परमाणु हथियार बनाने की अनुमति नहीं देगा.

    तेहरान में देर रात जोरदार धमाकों की गूंज सुनाई दी, और ताज़ा रिपोर्टों के अनुसार, इजरायली एयरफोर्स दक्षिण-पूर्वी तेहरान में लगातार एयरस्ट्राइक्स कर रही है. कई सैन्य और परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर भारी नुकसान पहुंचाया गया है. इजरायली नेतृत्व ने कहा है कि यह कार्रवाई ईरान की परमाणु गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक है.

    अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं भी तेज

    इस बीच, अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं भी तेज हो गई हैं. रूस ने इजरायल की सैन्य कार्रवाई की कड़ी आलोचना करते हुए इसे 'अकारण हमला' बताया है. रूसी विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन की बात कही और चेताया कि इस क्षेत्र में तनाव बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है.

    वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इजरायली कार्रवाई को ‘शानदार’ करार दिया और संकेत दिया कि यह सिर्फ शुरुआत है. बताया जा रहा है कि इस हमले में 20 से अधिक ईरानी कमांडर मारे गए हैं, और इजरायली हमले से ईरान के कई परमाणु ठिकानों को गंभीर क्षति पहुंची है. स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, और पूरी दुनिया की निगाहें इस बेहद संवेदनशील और विस्फोटक घटनाक्रम पर टिकी हुई हैं.

    ये भी पढ़ेंः साहब, मैं जिंदा हूं.. जिसे पुलिस समझ रही थी मुर्दा, वही शख्स खुद चलकर पहुंचा थाने, बोला - मेरा पोस्टमॉर्टम रुकवाइए..