मध्य पूर्व में जारी तनाव अब सीधे शहरों को झुलसाने लगा है. रविवार तड़के, ईरान ने इजराइल के महत्वपूर्ण शहर हाइफा पर मिसाइल हमला कर दिया, जिससे शहर की कई इमारतों में भीषण आग लग गई. रिपोर्टों के अनुसार, इस हमले में हाइफा की प्रमुख तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया गया, जहां से आग की लपटें आसमान छूती देखी गईं.
रणनीतिक परिसर बना निशाना
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और टेलीग्राम चैनलों की मानें तो, हाइफा के पास स्थित एक संवेदनशील और रणनीतिक परिसर में भी भारी तबाही हुई है. इजराइली चैनल 12 ने भी पुष्टि की है कि इस हमले के बाद एक रणनीतिक स्थल पर जबरदस्त आग भड़क उठी है.
हाइफा क्यों है इतना अहम?
हाइफा इजराइल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है, जहां तीन लाख से अधिक लोग रहते हैं. यह इजराइल का प्रमुख पोर्ट शहर है और देश की अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका बेहद अहम है. लाल सागर में हूती विद्रोहियों द्वारा बाधा उत्पन्न करने के बाद, इजराइल ने अपने कई व्यापारिक मार्ग ईलाट से हाइफा की ओर शिफ्ट किए हैं. ऐसे में इस शहर पर हमला इजराइल के आर्थिक ढांचे को गहरा झटका दे सकता है.
ट्रू प्रॉमिस 3: जवाबी कार्रवाई की नई लहर
ईरान ने हमले के तुरंत बाद एक बयान जारी कर बताया कि उसने ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ ऑपरेशन की नई लहर शुरू कर दी है. इस हमले में बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. इजराइली सेना ने बताया कि उत्तरी इजराइल में इन हमलों की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत और तीन अन्य घायल हो गए.
ऑपरेशन राइजिंग लॉयन बनाम ट्रू प्रॉमिस
दोनों देशों के बीच यह खुला युद्ध बन चुका है. जहां इजराइल ने ईरान के खिलाफ ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ की शुरुआत करते हुए परमाणु ठिकानों को निशाना बनाने की बात कही है, वहीं ईरान ने जवाब में ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ को अंजाम देना शुरू कर दिया है, जो अब और आक्रामक होता जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप की धमकी- इजरायल के पास है वो हथियार, जिससे ईरान की तबाही तय!