कैसे 2 सेकेंड में तबाह हो गया ईरान का F-14 फाइटर जेट, सामने आया वायरल VIDEO

    Iran and Israel War: जब जंग मैदानों से सोशल मीडिया तक फैलती है, तब स्क्रीन पर दिखने वाली हर फ्रेम एक नया सच बयान करती है. हाल ही में इजरायली वायुसेना ने प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर एक खौफनाक वीडियो साझा किया है.

    Iran and Israel War Iran F14 Destroyed video viral
    Image Source: Social Media

    Iran and Israel War: जब जंग मैदानों से सोशल मीडिया तक फैलती है, तब स्क्रीन पर दिखने वाली हर फ्रेम एक नया सच बयान करती है. हाल ही में इजरायली वायुसेना ने प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर एक खौफनाक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक फाइटर जेट का आश्चर्यजनक विनाश देखा जा सकता है. बस दो सेकंड में पूरी तरह से धकोर दिया गया.

    सीधे-सीधे वीडियो में देखा गया टारगेट लॉक

    वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि वास्‍तव में कैसे मिसाइल ने टारगेट लॉक किया, और मारते ही F‑14 विमान आग की लपटों में समा गया. कुछ विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह हमला एयर‑टू‑एयर मिसाइल या आत्मघाती ड्रोन के जरिए अंजाम दिया गया होगा.

    इजरायली वायुसेना का दावा: “तीन F‑14 तबाह”

    इजरायली वायुसेना ने जब यह वीडियो पोस्ट किया, तो उन्होने लिखा कि “हमने ईरान के तीन F‑14 फाइटर जेट्स को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया है. इसके साथ ही, इजरायली विमान ईरान के कई सैन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई कर रहे हैं.” हालांकि, ईरान की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इजरायली सेना का दावा बेहद स्पष्ट है.

    अटैक की चूक-रोक ट्रैकिंग


    जंग जारी है: यह संघर्ष अब 10वें दिन में प्रवेश कर चुका है. AFP की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) ने भी आत्मघाती ड्रोन हमलों की बात सामने रखी है. उनके प्रवक्ता अली मोहम्मद नाइनी ने बताया, “हमारे कई ड्रोन मौजूदा समय में इजरायल के अलग-अलग हिस्सों की ओर जा रहे हैं और विशेष सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएंगे.”

    अगली चाल निगाहों में, दोनों पक्ष बढ़ाते तनाव

    वीडियो और हमलों के बीच यह जंग भीषण तबाही की स्थिति में पहुँच चुकी है. एक ओर जहां इजराइल खुलकर अपराध पर हमला बोल रहा है, वहीं ईरान पीछे नहीं हट रहा. अब सवाल यह खुला है—क्या यह सिर्फ शुरुआत है, या फिर ‌एक लंबी और व्यापक लड़ाई का मार्ग प्रशस्त हो रहा है?

    यह भी पढ़ें: अमेरिका के हमले के बाद खौफ में खामेनेई! बेटे को क्यों नहीं सौंपी सत्ता