अमेरिका के हमले के बाद खौफ में खामेनेई! बेटे को क्यों नहीं सौंपी सत्ता

    Iran and Israel War: ईरान और इज़राइल के बीच छिड़े तनाव के बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है—ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई पर संभावित हमले का खतरा बढ़ गया है.

    Khamnei is in fear after america attacked iran nuclear sites
    Image Source: Social Media

    Iran and Israel War: ईरान और इज़राइल के बीच छिड़े तनाव के बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है—ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई पर संभावित हमले का खतरा बढ़ गया है. हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि खामेनेई ने सीधे संवाद बंद कर दिया है और अब वे सिर्फ एक भरोसेमंद सहयोगी के ज़रिए ही अपने सैन्य कमांडरों से संपर्क कर रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है ताकि उनकी लोकेशन को ट्रैक न किया जा सके.

    बंकर में छिपे खामेनेई, उत्तराधिकार की प्लानिंग पूरी

    सूत्रों की मानें तो खामेनेई इस समय एक सुरक्षित बंकर में रह रहे हैं. उन्होंने ईरानी सैन्य नेतृत्व को सतर्क कर दिया है और संभावित आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए तीन उत्तराधिकारियों के नाम पहले ही तय कर लिए हैं. इन संभावित सुप्रीम लीडर्स में शामिल हैं. अलीरेजा अराफी अली असगर हेजाजी, हासिम हुसैनी बुशहरी, अली अकबर वेलायती. गौर करने वाली बात यह है कि इस सूची में खामेनेई के बेटे मुजतबा खामेनेई का नाम नहीं है, जिन्हें पहले उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था. यह संकेत है कि खामेनेई अब पारिवारिक उत्तराधिकार से हटकर अधिक रणनीतिक दृष्टिकोण अपना रहे हैं.

    तेहरान में भारी तबाही, इज़राइली हमलों का बड़ा असर

    इज़राइल द्वारा हाल ही में किए गए हमलों के बाद से तेहरान, जो कि ईरान की राजधानी है, सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. ये हमले 1980 के दशक में हुए ईरान-इराक युद्ध के बाद सबसे बड़े माने जा रहे हैं. कुछ ही दिनों में अस्पताल, धार्मिक स्थल, रिफाइनरी और कई रिहायशी इलाके इन हमलों की चपेट में आ चुके हैं.

    ईरान का पलटवार, हर दिन हो रहा जवाबी हमला

    हालांकि शुरुआती हमले ने ईरान को हिला दिया था, लेकिन अब ईरानी सेना पुनर्गठन के साथ जवाबी हमलों में जुट गई है. इज़राइल के हाइफा में स्थित तेल रिफाइनरी, कुछ धार्मिक स्थलों और मिलिट्री स्पॉट्स को निशाना बनाया गया है.

    यह भी पढ़ें: ईरान-इजराइल युद्ध में उलझी दुनिया, उधर शहबाज के हाथों से खिसक गई सत्ता? ख्वाजा आसिफ का बड़ा दावा