IPS सतीश गोलचा बने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, CM रेखा पर हमले के बाद हटाए गए SBK सिंह

    दिल्ली पुलिस में लंबे समय से इंतजार खत्म हो गया है. अब शहर को स्थायी और अनुभवी पुलिस कमिश्नर मिल गया है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को गुरुवार को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है.

    IPS Satish Golcha appointed as Delhi Police Commissioner replacing SBK Singh
    Image Source: Social Media

    नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में लंबे समय से इंतजार खत्म हो गया है. अब शहर को स्थायी और अनुभवी पुलिस कमिश्नर मिल गया है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को गुरुवार को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति गृह मंत्रालय के आदेश के तहत की गई है. इससे पहले एसबीके सिंह ने कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार संभाला था, लेकिन उनकी कमान केवल 20 दिनों तक रही.

    सतीश गोलचा की नियुक्ति और अनुभव

    1992 बैच के आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा वर्तमान में तिहाड़ जेल के महानिदेशक थे, जहां उन्होंने 1 मई 2024 से अपनी जिम्मेदारी संभाली थी. अब उन्हें अगले आदेश तक दिल्ली पुलिस के 26वें पुलिस कमिश्नर के रूप में तैनात किया गया है. गोलचा के पास लॉ एंड ऑर्डर, इंटेलिजेंस और अन्य महत्वपूर्ण विभागों में काम करने का व्यापक अनुभव है. उन्होंने दिल्ली पुलिस में स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर), स्पेशल कमिश्नर (इंटेलिजेंस) और अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी जैसे अहम पदों पर कार्य किया है.

    एसबीके सिंह का संक्षिप्त कार्यकाल

    31 जुलाई 2025 को संजय अरोड़ा के रिटायर होने के बाद, गृह मंत्रालय ने एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया था. 1988 बैच के अधिकारी सिंह ने अपने पद पर 20 दिन तक काम किया. इस दौरान वह दिल्ली पुलिस के साथ-साथ होमगार्ड्स के डायरेक्टर जनरल भी थे. लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के 30 घंटे के अंदर उन्हें पद से हटा दिया गया था.

    संजय अरोड़ा का रिटायरमेंट और दिल्ली पुलिस में बदलाव

    संजय अरोड़ा ने अगस्त 2022 में दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पद संभाला था, वे तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने राकेश अस्थाना की जगह ली थी. अब उनके बाद सतीश गोलचा को स्थायी कमिश्नर बनाकर दिल्ली पुलिस में एक बार फिर स्थिरता लाई गई है.

    ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल से लेकर CM रेखा गुप्ता तक... दिल्ली में कौन-कौन नेता हो चुके हैं हमले का शिकार?