'इसकी ओर से मैं माफी मांगती हूं', जब मिचेल स्टार्क को फैन ने किया परेशान; वायरल VIDEO देख गुस्साए लोग

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने टूर्नामेंट के शेष मैचों से हटने का फैसला किया है.

    IPL Star Mitchell starc airport teased by vlogger video viral
    Image Source: Social Media

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने टूर्नामेंट के शेष मैचों से हटने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने यह निर्णय टीम प्रबंधन को सूचित कर दिया है, जिससे अब दिल्ली कैपिटल्स को बिना उनके सफर को आगे बढ़ाना होगा.

    स्टार्क के इस फैसले के बीच दिल्ली एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी किट ट्रॉली पर लादते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो बनाते हुए एक फैन को देखकर वह गुस्से में आ गए और उसे बार-बार “चले जाओ” कहते हुए दूर हटने को कहा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

    दिल्ली ने दोबारा शुरू की तैयारी, विदेशी खिलाड़ियों की आहट

    सीमा पार तनाव के चलते टूर्नामेंट अस्थायी रूप से स्थगित हुआ था, लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में अपना पहला अभ्यास सत्र आयोजित कर दोबारा तैयारी शुरू कर दी है. टीम की कमान अक्षर पटेल के हाथों में है. मौजूदा समय में विदेशी खिलाड़ियों में केवल श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा मौजूद हैं. फाफ डु प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स के जल्द ही टीम से जुड़ने की उम्मीद है. टीम के मेंटर केविन पीटरसन, जो ब्रेक के दौरान अपने घर लौट गए थे, 16 मई को दोबारा टीम से जुड़ेंगे.

    अगला मुकाबला: दिल्ली बनाम गुजरात टाइटन्स

    दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच 18 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ है. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले, दिल्ली टीम एरोसिटी स्थित फ्रैंचाइज़ ट्रेनिंग सेंटर में अभ्यास करेगी. वहीं गुजरात टाइटन्स की टीम 15 मई की शाम को दिल्ली पहुंच चुकी है और 16 मई को अपना अभ्यास सत्र करेगी.

    टीमों में हुए बदलाव

    IPL स्थगन के बाद खिलाड़ी उपलब्धता को लेकर बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफ़िज़ुर रहमान को शामिल किया है. गुजरात टाइटन्स ने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर के स्थान पर कुसल मेंडिस को टीम में लिया है.

    यह भी पढ़ें: WTC 2025 फाइनल की प्राइज मनी का ऐलान, विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश, हारने वाली को भी मिलेंगे करोड़ों रुपये