WTC 2025: टेस्ट क्रिकेट प्रेमियों के लिए जून का महीना बेहद खास होने जा रहा है. 11 जून से क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स स्टेडियम, लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2025) का आगाज़ होने जा रहा है. इस बार सिर्फ खेल का रोमांच ही नहीं, बल्कि इनामी राशि का भी जोरदार ट्विस्ट है. ICC ने टेस्ट क्रिकेट को और अधिक प्रतिस्पर्धी और ग्लैमरस बनाने के लिए अब तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी का ऐलान किया है. इस बार चैंपियन बनने वाली टीम को करोड़ों का इनाम मिलेगा.
इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि
ICC के चेयरमैन जय शाह ने गुरुवार 15 मई को ऐलान किया कि WTC Final 2025 की विजेता टीम को 3.6 मिलियन डॉलर (लगभग 31 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. यह राशि पिछले दोनों WTC फाइनल से दोगुनी से भी ज्यादा है. वहीं, उपविजेता को 2.16 मिलियन डॉलर (करीब 18.1 करोड़ रुपये) मिलेंगे — जो कि हारने वाली टीम के लिए अब तक की सबसे बड़ी रकम है.
भारत को भी मिलेगा 12 करोड़ का इनाम
इस बार ICC ने सिर्फ फाइनल खेलने वाली टीमों को नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट की टॉप 9 टीमों को इनामी राशि देने का निर्णय लिया है. भारतीय टीम, जो पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही, उसे 1.44 मिलियन डॉलर (लगभग ₹12 करोड़) मिलेंगे. बाकी टीमों को भी शानदार राशि मिलेगी
न्यूज़ीलैंड (चौथा स्थान): $1.20 मिलियन
इंग्लैंड: $960,000
श्रीलंका: $840,000
बांग्लादेश: $720,000
वेस्टइंडीज: $600,000
पाकिस्तान: $480,000
टेस्ट क्रिकेट को नई पहचान
इस बड़े ऐलान के साथ जय शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "यह प्राइज मनी टेस्ट क्रिकेट को आगे बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है. WTC की यात्रा में शामिल हर टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया है, और अब फाइनल में हमें दो दिग्गज टीमों के बीच क्लासिक मुकाबला देखने को मिलेगा."
ये भी पढ़ें: 'विराट टेस्ट खेलना चाहते थे, लेकिन चयन समिति ने साथ नहीं दिया', कोहली के संन्यास पर बोले मोहम्मद कैफ