आईपीएल में विराट कोहली के बल्ले से दिखा कमाल, बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

    बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अर्धशतक जड़ते ही विराट कोहली ने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स का टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

    ipl 2025 virat Kohli runs
    VIRAT KOHLI - PHOTO ANI

    विराट कोहली आईपीएल के शुरुआती फेज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन उन्होंनें धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी और अब वह लय में लौट कर आए.  मौजूदा सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक लगाया और 70 रनों की पारी खेली.

    एलेक्स हेल्स के टी20 रिकॉर्ड को तोड़ा

    बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अर्धशतक जड़ते ही विराट कोहली ने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स का टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली अब टी20 क्रिकेट में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने अब तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में  टी20 क्रिकेट में कुल 26 अर्धशतक लगाए हैं. दूसरी तरफ हेल्स ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर टी20 क्रिकेट में कुल 25 अर्धशतक लगाए थे. अब कोहली ने उन्हें पीछे करके इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

    विराट कोहली ने आईपीएल में कितने रन बनाए?

    विराट कोहली  इकलौते ऐसे प्लेयर हैं, जो आईपीएल के हर सीजन में एक ही टीम से खेले हैं. विराट कोहली साल 2008 से आईपीएल में खेल रहे हैं और अभी तक 261 मैचों में कुल 8296 रन बनाये हैं, जिसमें उनके बल्ले से 8 शतक और 60 अर्धशतक निकले हैं

    ये भी पढेंं.. मासूम ने सुनाई, पहलगाम हमले की कहानी : 'पापा को कब गोली लगी, देख नहीं पाया'