भारत-पाक तनाव की वजह से कुछ वक्त के लिए ठहर चुकी आईपीएल 2025 की रफ्तार एक बार फिर तेज़ होने जा रही है. क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हुआ है और आज यानी 17 मई को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने जा रहा यह मैच न सिर्फ पॉइंट्स टेबल के लिहाज से अहम है, बल्कि पूर्व कप्तान विराट कोहली की वापसी के कारण भी सुर्खियों में है. विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है, और फैंस उन्हें मैदान पर एक बार फिर पूरे जोश में देखने को बेताब हैं.
कौन किस स्थिति में है?
RCB इस सीजन अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों में 16 अंक जुटा चुकी है और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. एक और जीत उन्हें प्लेऑफ का टिकट लगभग पक्का कर देगी. दूसरी तरफ, KKR के लिए यह मैच करो या मरो जैसा बन चुका है. टीम ने अब तक 12 मैचों में 11 अंक ही बटोरे हैं और फिलहाल छठे स्थान पर है. अगर आज हार मिली, तो उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है.
RCB बनाम KKR: मैच की पूरी जानकारी
दोनों टीमों का स्क्वॉड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसोदिया, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्किया, स्पेंसर जॉनसन.
क्या है आज के मैच की खासियत?
विराट कोहली की वापसी के साथ RCB की बल्लेबाज़ी और भी मजबूत होगी. KKR के पास आंद्रे रसेल, नारायण और रिंकू जैसे मैच विनर मौजूद हैं, लेकिन लगातार प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव उनके लिए चिंता की बात है. पॉइंट्स टेबल की स्थिति को देखते हुए आज का मैच दोनों टीमों के लिए "करो या मारो" जैसा है. तो आज की शाम तय करेगी किसका IPL 2025 में सफर होगा आगे और किसकी उम्मीदें टूटेंगी? बने रहिए मैदान पर भी और स्क्रीन के सामने भी.
यह भी पढ़ें: रोहित सिर्फ रन नहीं बनाता, इतिहास गढ़ता है — वो सिर्फ एक नाम नहीं, एक कहानी है, जो मेहनत से मुकम्मल होती है