भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्षविराम के बाद क्षेत्र में हालात धीरे-धीरे सामान्य होते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 पर टिक गई हैं, जिसे सैन्य तनाव के कारण अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था. अब जब सीमा पर शांति बहाल हो रही है, तो बीसीसीआई टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने की संभावनाओं पर गंभीरता से विचार कर रहा है.
"जल्द होगा शुरू किए जाने का निर्णय"
बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की 11 मई को प्रस्तावित बैठक में इस मुद्दे पर फैसला लिया जाना था. हालांकि, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बोर्ड सभी संबंधित पक्षों – फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी और अधिकारियों – के साथ लगातार संपर्क में है और जल्द ही निर्णय की घोषणा की जा सकती है.
गौरतलब है कि 9 मई को भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण हालात को देखते हुए आईपीएल के 18वें सीजन को एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया था. इसके अगले ही दिन, 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्षविराम की घोषणा हुई, जिससे हालात में स्थिरता आई.
रविवार को हुई बीसीसीआई की बैठक में कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया, लेकिन इसके पीछे एक बड़ा कारण विदेशी खिलाड़ियों का देश छोड़कर जाना माना जा रहा है. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइजी से कहा है कि वे अपने विदेशी खिलाड़ियों को 13 मई तक भारत वापस बुलाएं ताकि टूर्नामेंट की फिर से शुरुआत की जा सके.
इस तारीख से शुरू हो सकता है IPL
सूत्रों की मानें तो बोर्ड 16 या 17 मई से आईपीएल को दोबारा शुरू करने की योजना बना रहा है. हालांकि अब भी इस पर चर्चा जारी है कि बचे हुए 17 मैच कितने समय में और किन तारीखों में आयोजित किए जाएंगे. प्लेऑफ वेन्यू में बदलाव की संभावना कम है, लेकिन कोलकाता में होने वाले फाइनल को बारिश की आशंका के चलते अहमदाबाद में शिफ्ट किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: 100 से ज्यादा आतंकी ढेर, 35-40 पाक सैनिकों की मौत, फाइटर जेट मार गिराए.. ऑपरेशन सिंदूर पर सेना ने किए बड़े खुलासे