नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हराकर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. केएल राहुल की बेहतरीन 77 रनों की पारी और गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली ने चेन्नई को 158 रनों पर रोक दिया. CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस बार भी कोई करिश्मा नहीं दिखा सके, जिससे उनकी टीम को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी.
राहुल ने खेली शानदार पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत हालांकि खराब रही. ओपनर जैक फ्रेजर मैकगुर्क बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन इसके बाद अभिषेक पोरेल (33 रन, 20 गेंद) और केएल राहुल (77 रन, 51 गेंद) ने पारी को संभाला और स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया.
मध्यक्रम में समीर रिजवी (20 रन, 15 गेंद) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 24 रन, 12 गेंद) ने भी तेजी से रन जोड़े, जिससे दिल्ली ने 20 ओवर में 183/5 का स्कोर खड़ा किया. आखिरी ओवरों में मथीशा पथिराना ने कसी हुई गेंदबाजी की और दिल्ली को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया.
CSK की बल्लेबाजी हुई धराशायी
चेन्नई सुपर किंग्स को 184 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर रचिन रवींद्र (3 रन) और डेवॉन कॉन्वे (13 रन) सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ (5), शिवम दुबे (18) और रवींद्र जडेजा (2) भी जल्दी पवेलियन लौट गए.
जब महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए, तब CSK को जीत के लिए 14 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाने थे. विजय शंकर (69 रन, 54 गेंद) ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन जीत दिलाने में नाकाम रहे. धोनी भी 30 रन बनाकर आउट हो गए, और अंत में चेन्नई सिर्फ 158 रन ही बना सकी.
दिल्ली की गेंदबाजी का दमदार प्रदर्शन
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के बाद अब ईरान को अपने जाल में फंसा रहा है चीन, भारत के चाबहार पोर्ट पर है ड्रैगन की नजर!