iPhone 17 Series का इंतज़ार खत्म! कंपनी की चूक से लॉन्च डेट हो गई लीक, जानें कब होगा इवेंट

    Apple iPhone 17 Series: टेक वर्ल्ड में हलचल मचाने वाली खबर सामने आई है. जिस iPhone 17 सीरीज़ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसकी लॉन्च डेट अब एक अनजानी गलती की वजह से सामने आ चुकी है.

    iPhone 17 Series Launch Date Accidentally Revealed by Apple September 9
    Image Source: Social Media

    Apple iPhone 17 Series: टेक वर्ल्ड में हलचल मचाने वाली खबर सामने आई है. जिस iPhone 17 सीरीज़ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसकी लॉन्च डेट अब एक अनजानी गलती की वजह से सामने आ चुकी है. Apple ने जहां अब तक ऑफिशियल तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है, वहीं गलती से पोस्ट हुए एक इनवाइट से लॉन्च इवेंट की डेट लीक हो गई है.

    Apple TV ऐप पर दिखा इनवाइट, फिर तुरंत हटाया गया

    Apple ने अपने Apple TV ऐप पर गलती से iPhone 17 सीरीज के लॉन्च इवेंट का इनवाइट शेयर कर दिया था. इनवाइट में साफ लिखा था कि इवेंट 9 सितंबर, 2025 को होगा. हालांकि, जैसे ही गलती का एहसास हुआ, कंपनी ने पोस्ट तुरंत हटा दिया. लेकिन तब तक स्क्रीनशॉट्स वायरल हो चुके थे. इस बैनर में MacBook Air के पुराने वॉलपेपर जैसा डिज़ाइन भी दिखा, जिसे देखकर टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस इवेंट में iPhone 17 के साथ-साथ नए MacBook या अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च हो सकते हैं.

    AppleLeaker ने किया लीक का खुलासा

    इस गलती को सबसे पहले स्पॉट किया Apple से जुड़ी जानकारी साझा करने वाले एक पॉपुलर लीकस्टर AppleLeaker ने. उन्होंने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर इस इनवाइट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और बताया कि बैनर का लुक MacBook Air वॉलपेपर से मेल खाता है, जो कि नए iPhone 17 Air की ओर इशारा कर रहा है.

    iPhone 17 सीरीज में मिलेंगे ये मॉडल

    Apple इस बार iPhone 17 सीरीज़ में चार नए मॉडल लॉन्च कर सकता है:

    • iPhone 17
    • iPhone 17 Pro
    • iPhone 17 Pro Max
    • iPhone 17 Air

    इस बार Plus मॉडल की जगह कंपनी “Air” वर्ज़न लॉन्च करने जा रही है, जो अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone होगा. इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन डिजाइन और परफॉर्मेंस में नया अनुभव मिलेगा. एक दिलचस्प बात ये है कि iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल भारत में बने Apple प्लांट्स में तैयार किए जा रहे हैं. यह भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए भी बड़ी बात है.

    ये भी पढ़ें: iPhone, Mac और iPad यूज़र्स ध्यान दें! Apple ने जारी किया बड़ा अपडेट, फौरन करें इनस्टॉल