अगर आप iPhone या iPad यूज़ करते हैं और आपका डिवाइस iOS 18 या iPadOS 18 को सपोर्ट करता है, तो आपके लिए एक जरूरी अलर्ट है. Apple ने हाल ही में iOS 18.6.2 और iPadOS 18.6.2 अपडेट जारी किया है, जिसमें एक गंभीर सुरक्षा खामी को फिक्स किया गया है. कंपनी ने सभी यूज़र्स को इसे तुरंत इंस्टॉल करने की सलाह दी है.
क्या है इस अपडेट की खास बात?
इस अपडेट में Apple ने CVE-2025-43300 नाम की एक बड़ी सिक्योरिटी कमजोरी को ठीक किया है. ये एक "Out-of-Bounds Write" इश्यू है, जिसका मतलब है कि एक मैलिशियस इमेज फाइल आपके डिवाइस की मेमोरी को करप्ट कर सकती थी. Apple के मुताबिक, इस कमजोरी का उपयोग एक टारगेटेड साइबर अटैक में किया गया था. कंपनी ने बाउंड्स चेकिंग को बेहतर बनाकर इस इश्यू को फिक्स किया है.
किन डिवाइसेज़ पर है ये अपडेट?
iOS 18.6.2 और iPadOS 18.6.2 इन डिवाइसेज़ के लिए उपलब्ध है.
कैसे करें अपडेट?
Mac यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध
यह सिक्योरिटी पैच Mac यूज़र्स के लिए भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: साइबर स्कैमर्स के निशाने पर भारत! दुनिया में भारतीयों पर हो रहे सबसे ज्यादा डिजिटल अटैक, स्पेन और ब्राजील छूटे पीछे