iPhone, Mac और iPad यूज़र्स ध्यान दें! Apple ने जारी किया बड़ा अपडेट, फौरन करें इनस्टॉल

    अगर आप iPhone या iPad यूज़ करते हैं और आपका डिवाइस iOS 18 या iPadOS 18 को सपोर्ट करता है, तो आपके लिए एक जरूरी अलर्ट है. Apple ने हाल ही में iOS 18.6.2 और iPadOS 18.6.2 अपडेट जारी किया है, जिसमें एक गंभीर सुरक्षा खामी को फिक्स किया गया है.

    Apple releases urgent update to protect iPhone iPad and Mac from hackers
    Image Source: Social Media

    अगर आप iPhone या iPad यूज़ करते हैं और आपका डिवाइस iOS 18 या iPadOS 18 को सपोर्ट करता है, तो आपके लिए एक जरूरी अलर्ट है. Apple ने हाल ही में iOS 18.6.2 और iPadOS 18.6.2 अपडेट जारी किया है, जिसमें एक गंभीर सुरक्षा खामी को फिक्स किया गया है. कंपनी ने सभी यूज़र्स को इसे तुरंत इंस्टॉल करने की सलाह दी है.

    क्या है इस अपडेट की खास बात?

    इस अपडेट में Apple ने CVE-2025-43300 नाम की एक बड़ी सिक्योरिटी कमजोरी को ठीक किया है. ये एक "Out-of-Bounds Write" इश्यू है, जिसका मतलब है कि एक मैलिशियस इमेज फाइल आपके डिवाइस की मेमोरी को करप्ट कर सकती थी. Apple के मुताबिक, इस कमजोरी का उपयोग एक टारगेटेड साइबर अटैक में किया गया था. कंपनी ने बाउंड्स चेकिंग को बेहतर बनाकर इस इश्यू को फिक्स किया है.

    किन डिवाइसेज़ पर है ये अपडेट?

    iOS 18.6.2 और iPadOS 18.6.2 इन डिवाइसेज़ के लिए उपलब्ध है.

    • iPhone XS से लेकर iPhone 16 सीरीज तक
    • iPad Pro (13-इंच, 12.9-इंच 3rd Gen और उसके बाद)
    • iPad Pro 11-इंच (1st Gen और उसके बाद)
    • iPad Air (3rd Gen और आगे)
    • iPad 7th Gen और बाद के मॉडल
    • iPad Mini 5th Gen और आगे
    • पुराने डिवाइसेज़ जैसे iPad Pro 12.9 (2nd Gen), iPad Pro 10.5 और iPad 6th Gen को भी सपोर्ट

    कैसे करें अपडेट?

    • अपने iPhone या iPad की Settings में जाएं. 
    • General पर टैप करें.
    • Software Update में जाएं.
    • iOS 18.6.2 या iPadOS 18.6.2 पर क्लिक करके डाउनलोड और इंस्टॉल करें

    Mac यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध

    यह सिक्योरिटी पैच Mac यूज़र्स के लिए भी जारी किया गया है.

    • macOS Sequoia 15.6.1
    • macOS Sonoma 14.7.8
    • macOS Ventura 13.7.8

    ये भी पढ़ें: साइबर स्कैमर्स के निशाने पर भारत! दुनिया में भारतीयों पर हो रहे सबसे ज्यादा डिजिटल अटैक, स्‍पेन और ब्राजील छूटे पीछे