PM Modi Bihar Visit: बिहार के लिए 29 और 30 मई की तारीखें बेहद अहम होने वाली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना आ रहे हैं और इस दौरान राज्य को विकास की दिशा में एक नई रफ्तार मिलने जा रही है. पीएम मोदी न केवल कई मेगा प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, बल्कि अपने रोड शो और जनसभाओं के ज़रिए प्रदेश के लोगों से सीधा संवाद भी करेंगे.
बिहटा एयरपोर्ट की रखेंगे नींव
प्रधानमंत्री अपने दौरे की शुरुआत पटना एयरपोर्ट से करेंगे, जहां वे नवनिर्मित टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया जाएगा. यह कदम बिहार को हवाई संपर्क के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल साबित होगा. जानकारी के मुताबिक, टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 116 एकड़ ज़मीन आवंटित की है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है.
पटना में पीएम मोदी का रोड शो
29 मई को पटना एयरपोर्ट से बेली रोड होते हुए प्रधानमंत्री बीजेपी कार्यालय तक भव्य रोड शो करेंगे. इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने ऐसा रोड शो किया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल थे. इस बार नीतीश की मौजूदगी पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.
50,000 करोड़ के विकास प्रोजेक्ट्स
प्रधानमंत्री इस दौरे में करीब 50 हजार करोड़ रुपये की 16 परियोजनाओं की सौगात बिहार को देंगे. पीएम मोदी 36,915 करोड़ रुपये की 4 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वहीं,12,952 करोड़ की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा 853 करोड़ के 3 प्रोजेक्ट्स को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. इनमें रेलवे, सड़क, बिजली, और बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं जो सीधे तौर पर राज्य के आर्थिक विकास और रोजगार को बढ़ावा देंगे.
विक्रमगंज में भी होगी ऐतिहासिक घोषणा
30 मई को पीएम मोदी विक्रमगंज पहुंचेंगे जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. संभावना है कि इस मंच से पीएम ऑपरेशन "सिंदूर" और पहलगाम हमले के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई की चर्चा भी करें.
प्रशासन और पार्टी की तैयारियां जोरों पर
पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर न केवल प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है, बल्कि बीजेपी संगठन भी इसे एक बड़ी राजनीतिक ऊर्जा के रूप में देख रहा है. पटना में पार्टी पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री की रणनीतिक बैठक भी प्रस्तावित है, जिसमें आगामी चुनावों को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें: भारत की पहली बुलेट ट्रेन का स्टेशन तैयार, जानें कब से शुरू होगी हाई-स्पीड रेल सेवा?