अब रिएक्ट नहीं सीधे कर पाएंगे स्टोरी पर कमेंट, इंस्टाग्राम ने दिया ऐप में नया अपडेट, कैसे करेगा काम?

    Instagram new Comment Feature on story: पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल लाखों लोगों द्वारा किया जाता है. अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए कंपनी नए-नए अपडेट्स पेश करती रहती है. ऐसा ही एक कमाल का अपडेट कंपनी अपने यूजर्स के लिए लाई है.

    अब रिएक्ट नहीं सीधे कर पाएंगे स्टोरी पर कमेंट, इंस्टाग्राम ने दिया ऐप में नया अपडेट, कैसे करेगा काम?
    अब रिएक्ट नहीं सीधे कर पाएंगे स्टोरी पर कमेंट, इंस्टाग्राम ने दिया ऐप में नया अपडेट, कैसे करेगा काम?- Photo:

     Instagram new Comment Feature on story:  पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल लाखों लोगों द्वारा किया जाता है. अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए कंपनी नए-नए अपडेट्स पेश करती रहती है. ऐसा ही एक कमाल का अपडेट कंपनी अपने यूजर्स के लिए लाई है.

    स्टोरी पर कीजिए कमेंट

    यह अपडेट आपको स्टोरी सेक्शन में मिलने वाला है. दरअसल कंपनी ने स्टोरी में कमेंट सेक्शन को ऑन किया है. जिसके चलते अब आप किसी भी व्यक्ति की स्टोरी पर कमेंट कर पाएंगे. हालांकि पहले ऐसा नहीं होता था. आज हम आपको इसी फीचर से  संबंधित जानकारी देने आए हैं. चलिए जानते हैं.

    रिएक्ट नहीं अब होगा कमेंट

    देखा जाए तो हम अभी भी स्टोरी पर रिएक्ट करते हैं. लेकिन वो रिएक्शन सीधे सामने वाले व्यक्ति के पर्सनल या फिर यूं कह लो डिरेक्ट मैसेज में जाता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा आपको सामने वाले व्यक्ति के स्टोरी पर कमेंट का एक ऑप्शन दिखाई देगा. जिस पर आप अपना रिएक्शन दे सकते हैं. हालांकि स्टोरी की तरह यह कमेंट भी 24 घंटों के बाद डिसअपियर हो जाएगा. यानी यह आपकी ग्रिड पर नहीं शो होगा. लेकिन यह उस व्यक्ति के स्टोरी पर ही 24 घंटों के लिए दिखाई देने वाला है.

    एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए हुआ लॉन्च

    मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम ने इस फीचर को रोलाउट कर दिया है. कुछ यूजर्स ऐसे हैं जिनके पास तक यह फीचर अब तक नहीं पहुंचा. लेकिन आपको घबराने की बात नहीं है. आप अपने ऐप को प्ले-स्टोर या फिर ऐप  स्टोर से अपडेट कर सकते हैं. संभव है कि फिर आपको यह अपडेट मिलेगा. बात करें इस्तेमाल करने की तो इसकी प्रक्रिया काफी सरल होने वाली है.

    कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल?

    इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ऐप को अपडेट करना होगा. ऐप अपडेट करने के बाद आप किसी व्यक्ति की स्टोरी को ओपन कीजिए. जिसपर आप कमेंट करना चाहते हैं. यहां आपको लेफ्ट कॉर्नर के नीचें की ओर कमेंट का साइन बना दिखाई देगा. जिसपर आप कमेंट कर सकते हैं. आपका कमेंट सामने वाले व्यक्ति के पास पहुंच जाएगा. हालांकि उस कमेंट को देखने के लिए आपको नीचे उसी सेक्शन को एक बार सिलेक्ट करना होगा. जिससे आप आसानी से अपना कमेंट उनकी फीड पर देख पाएं.

    यह भी पढ़े: Infinix आज लॉन्च करेगा Hot 50 5g स्मार्टफोन, गीले हाथों के साथ भी आसानी से कर पाएंगे इस्तेमाल