Infinix आज लॉन्च करेगा Hot 50 5g स्मार्टफोन, गीले हाथों के साथ भी आसानी से कर पाएंगे इस्तेमाल

    Infinix Hot 50 5g launching: भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी INFINIX आज भारतीय बाजार में नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस डिवाइस को आप सभी Infinix Hot 50 5g के नाम से जान सकते हैं. आज दोपहर 12 बजे इसे मार्केट में लाया जाएगा

    Infinix आज लॉन्च करेगा  Hot 50 5g स्मार्टफोन, गीले हाथों के साथ भी आसानी से कर पाएंगे इस्तेमाल
    Infinix आज लॉन्च करेगा Hot 50 5g स्मार्टफोन, गीले हाथों के साथ भी आसानी से कर पाएंगे इस्तेमाल- फोटोः सोशल मीडिया

    Infinix Hot 50 5g launching Today:

    भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी INFINIX आज भारतीय बाजार में नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस डिवाइस को आप सभी Infinix Hot 50 5g के नाम से जान सकते हैं. आज दोपहर 12 बजे इसे मार्केट में लाया जाएगा. इस फोन को सेगमेंट के सबसे पतले 5G Smartphone के रूप में टीज किया जा रहा है.

    फ्लिपकार्ट पर हुआ लाइव

    इस फोन को कंपनी इससे पहले 6 सितंबर को लॉन्च करने वाली थी. ऐसी कई जानकारी सामने आ चुकी हैं. लेकिन अब एक दिन पहले ही इसे लॉन्च किया जा रहा है. हालांकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर पहले से ही इसे लाइव कर दिया गया है. आज हम आपको इस फोन से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कीमत और खूबियां विस्तार से बताने आए हैं. चलिए जानते हैं.

    इन कलर में मिलेगा यह डिवाइस

    अपकमिंग डिवाइस आपको दो कलर वेरिएंट में मिलने वाला है. ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट में ही हैंडसेट को शोकेस किया गया है. वहीं अपने इस डिवाइस को लेकर कंपनी का कहना है कि यह कंपनी का पहला ऐसा डिवाइस होगा जो सबसे पतला फोन होगा, जो कि 7.8mm थिक होगा. इनफिनिक्स के इस अपकमिंग फोन को आईफोन जैसे कैमरा मॉड्यूल के साथ टीज किया जा रहा है.

    खरीदने से पहले Infinix Hot 50 5g की जान लें खूबियां

    Dimensity 6300 5G प्रोसेसर से लैस यह डिलाइस 4 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट में उपलब्ध होने वाला है. डिवाइस के फ्रंट में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही फोन को वेट टच फंग्शनैलिटी सपोर्ट वाले डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है. यानी अगर आप इसे गीले हाथों के साथ भी इस्तेमाल करेंगे तो यह काफी अच्छा परफॉम करेगा. इसके अलावा, फोन 128 GB UFS 2.2 storage के साथ आ रहा है. कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस डिवाइस को मिड रेंड कैटेगरी में लाया जाने वाला है.

    यह भी पढ़े: HMD बना रहा है लूुमिया 1020 जैसा स्मार्टफोन, इस क्लासिक फोन की पुरानी यादें हो जाएंगी ताजा

    भारत