UP के इस गांव में कीड़े की दहशत, 20 लोगों के शरीर पर पड़े लाल-नीले निशान... एक महिला की मौत

    Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना मंडराक क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 के गांव भकरौला में एक अज्ञात और रहस्यमय कीड़े ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. पिछले पखवाड़े से लगातार 15 से 20 ग्रामीण इस कीड़े के काटने से प्रभावित हो चुके हैं.

    Insect panic in Aligarh village 20-people-bitten One woman died
    Meta AI

    Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना मंडराक क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 के गांव भकरौला में एक अज्ञात और रहस्यमय कीड़े ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. पिछले पखवाड़े से लगातार 15 से 20 ग्रामीण इस कीड़े के काटने से प्रभावित हो चुके हैं. इन प्रभावित लोगों के शरीर पर लाल-नीले रंग के घाव उभर आए हैं, जिससे पूरे गांव में भय का माहौल है.

    रहस्यमय कीड़े ने बरपाया कहर

    सुरक्षित माना जाने वाला गांव अब इस अज्ञात कीड़े के कारण दहशत में है. रविवार 29 जून को एक किशोरी को काटने वाला यह कीड़ा अब तक किसी की नजर नहीं आया है. बताया जा रहा है कि 10-12 दिन पहले एक महिला की इसी कीड़े के काटने के बाद मौत हो गई. मृतका मीरा देवी (45 वर्ष) की हालत अचानक बिगड़ी थी. परिजनों ने उन्हें तुरंत दो नर्सिंग होम पर ले जाया, जहां सांप के काटने की आशंका को पूरी तरह खारिज कर दिया गया.

    हालत गंभीर, प्रशासन सतर्क

    कीड़े के काटने के बाद मीरा देवी की मौत से गांव में सनसनी फैल गई है. इसके अलावा तीन और गंभीर रूप से प्रभावित लोगों को जिला अस्पताल और निजी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है. खास बात यह है कि इस रहस्यमय कीड़े को किसी ने भी अब तक देखा नहीं है. इस वजह से स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर जांच तेज कर दी है.

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि यह एक बरसाती कीड़ा है, जो अब तक पहचाना नहीं जा सका है. उनके अनुसार, यह कीड़ा न तो सांप है और न ही कोई अन्य वन्य जीव. उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम लगातार प्रभावित मरीजों का इलाज कर रही है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

    वन विभाग की टीम ने किया गांव का दौरा

    वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी गौरव सिंह ने गांव का दौरा किया और कीड़े की पहचान के प्रयास किए. उन्होंने बताया कि निशान और ग्रामीणों की बातों से यह पता चलता है कि कीड़ा उड़ने वाला बरसाती कीड़ा है. हालांकि, किसी ने भी उसे स्पष्ट रूप से देखने की पुष्टि नहीं की, जिससे पहचान में दिक्कत हो रही है.

    ग्रामीणों में फैली भारी चिंता

    ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही गांव सन्नाटा छा जाता है, क्योंकि हर कोई इस कीड़े के हमले से डर रहा है. वे प्रशासन से जल्द इस कीड़े की पहचान और निवारण के लिए उचित कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

    ये भी पढ़ें: हत्या, लूट और डकैती! ट्रक ड्राइवरों का खूनी दुश्मन, 4 की ले ली जान... कौन है हाईवे का साइको किलर संदीप लोहार?